/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/1.jpg)
भोपाल. राजधानी भोपाल में पिछले 20 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में बाढ़ के हालत पैदा हो गए। जगह-जगह जल भराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भोपाल जिला प्रशासन ने इसे लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने भी शहर में रात की बारिश का लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। 20 घंटे में शहर में करीब 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. हबीबगंज अंडरब्रिज पर पानी भरने से उसमें कारें तैरने लगी और कई वाहन फंसते रहे। लगातार जारी बारिश के चलते कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया और उसमें सामान तैरने लगा।
हालात बिगड़ते देख कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी ने मोर्चा संभाला शहर में बारिश से पैदा हालात का निरीक्षण करने के लिए साकेत नगर, सैफिया कॉलेज, बाल विहार, पुराना भोपाल के क्षेत्रों का दौरा किया। सभी एसडीएम ,तहसीलदार और नायब तहसीलदार को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में सतत रूप से निगाह रखें लोगों से सतत संपर्क में रहे। कहीं भी जलभराव की स्थिति होने पर तुरंत कार्यवाही करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us