RAIPUR : बीदे दिनों भारी मानसूनी बारिश के बीज मौसम विभाग ने WEATHER ALERT एक बार फिर से भारी बारिश के संकेत दे दिए हैं। दरअसल मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.यह अलर्ट 12 जिलों के लिए जारी किया किया गया है। बस्तर संभाग, जशपुर, जांजगीर में बारिश की संभावना जताई गई है।वहीं महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी में भी भारी बारिश हो सकती है ।शुक्रवार 19 अगस्त को बिलासपुर और बस्तर संभागों समेत 1 दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। 22 अगस्त के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की भी संभावना है।
5 days rainfall forecast for Chhattisgarh state. Dated 19.08.2022
छत्तीसगढ़ राज्य में 5 दिन का बारिश का पूर्वानुमान। दिनांक 19.08.2022
#weatherforecast #imdraipur #mausamvibhag pic.twitter.com/6KHkLFd27W— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) August 19, 2022
बारिश का क्या है कारण
भारी बारिश के वैसे तो कई कारण हैं लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका नलिया, अहमदाबाद, इंदौर, मंडला, रायगढ़, निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली है.इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से मौसम पर पड़ रहा है।वहीं एक अवदाब तटीय उड़ीसा और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में इतनी हुई बारिश