Advertisment

WEATHER ALERT:भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, सरकार ने लोगों को भेजा SMS

WEATHER ALERT:भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, सरकार ने लोगों को भेजा SMS

author-image
Bansal News
WEATHER ALERT:भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, सरकार ने लोगों को  भेजा SMS

 WEATHER ALERT: मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.वहीं सरकार भी लोगों को मोबाइल पर संदेश भेजकर सतर्क कर रही है.मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा के मुताबिक एक गहरा अवदाब उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है..यह गहर अवदाब आगे बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल-ओडिसा होते हुए इसके बिलासपुर पहुंचने की संभावना है.मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में और पूर्वी छोर गोरखपुर , गया , बंकोरा , दिया गहरा अवदाब के केन्द्र से होते हुए दक्षिण - पूर्व की ओर पूर्व - मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. ऐसे में लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है.

Advertisment

खबर विस्तार से

मानसून द्रोणिका खतरनाक हो चुका है.जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के कई स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है.मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग को रेड अलर्ट जारी किया है.यानी वर्षा होने की संभावना 76 से 100 फीसद है.सरकार द्वारा लोगों को मोबाइल पर भी संदेश भेजकर सतर्क किया गया है. मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी डा . एचपी चंद्रा के मुताबिक एक गहरा अवदाब उत्तर - पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. लगातार पश्चिम उत्तर - पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है यह गहरा अवदाब आगे बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिसा तट के पास 19 अगस्त को शाम को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी को पार करके बालासोर और सागर दीप के पास भूमि पर पहुंच गया है.इसके बाद यह लगातार पश्चिम उत्तर - पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर ओडिसा , पश्चिम बंगाल , झारखंड , उत्तर छत्तीसगबढ़ होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है , साथ ही उत्तर छत्तीसगबढ़ पहुंचने के बाद थोड़ा कमजोर होने की संभावना है. मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में तथा पूर्वी छोर गोरखपुर , गया , बंकोरा , दिया गहरा अवदाब के केन्द्र से होते हुए दक्षिण - पूर्व की ओर पूर्व - मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.ऐसे में लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें