रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में Weather Alert जबरदस्त बदलाव CG Weather update देखने को मिल रहा है। एमपी के साथ—साथ छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में कई जगहों में बारिश के आसार है। आपको बता दें बीते दो दिनों से सरगुजा संभाग के कई जिलों में बारिश हो रही है।
आने वाले दो दिनों में मौसम का हाल —
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां मौसम विभाग का अनुमान है कि 2-3 मार्च को बारिश के आसार हैं। आपको बता दें कि बीते दो दिनों से सरगुजा संभाग के कई जिलों में बारिश हो रही है। जिसके बाद अब बिलासपुर संभाग के अधिकतर हिस्सों में भी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों की बात करें तो यहां भी मौसम ने करवट ली है।