Advertisment

Weather Alert : कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, अधिकतम तापमान में गिरावट

Weather Alert : कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, अधिकतम तापमान में गिरावट

author-image
Bansal News
Weather Alert : कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, अधिकतम तापमान में गिरावट

Weather Alert राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को आंधी और हल्की बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और आसपास के क्षेत्र में आंधी चली और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

Advertisment

AAP councilor joins BJP: महापौर चुनाव से पहले आप पार्षद सुनीता ने थामा भाजपा का साथ, जाने खबर

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान झुंझुनूं के पिलानी में 8.6 मिलीमीटर, जयपुर में चाकसू में पांच मिलीमीटर, झुंझुनू के चिड़ावा और मलसीसर में चार-चार मिमी, दौसा के लालसोट में चार मिलीमीटर मिलीमीटर, जयपुर के जमवारामगढ़ में तीन मिलीमीटर, फागी में दो मिमी, हवाई अड्डे पर दो मिमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ में दो मिमी, और अन्य कुछ स्थानों पर एक-एक मिमी बारिश हुई।

Tea in India: चाय का हिंदी नाम क्या है? जानिए कहानी व गर्मी में ठंडक दिलाने वाली चुस्की कौनसी है

Advertisment

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने सोमवार को बताया कि आगामी दो-तीन दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि 26-27 अप्रैल को राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसके फलस्वरूप 26 अप्रैल को दक्षिणी भागों (उदयपुर कोटा एवं आसपास स्थित जोधपुर संभाग के जिलों) में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, तेज हवाएं एवं हल्की बारिश की संभावना है।

Travel Tips: घूमने के हैं शौकीन! तो हमेशा साथ रखें ये गैजेट्स, सफ़र होगा मजेदार

Advertisment

शर्मा ने बताया कि 27-28 अप्रैल को आंधी-बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं धूल भरी आंधी (40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से), तेज हवाएं व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में वर्षा होने से 28 अप्रैल से राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

यह भी पढें...

Malda Mango: 3 रूपये किलो पहुंचा मालदा आम, किसान हुए परेशान

Kisi ka ticket kisi ka safar: रेलवे में भाईजान के फिल्मी डॉयलॉग में हुआ जरूरी एलान, क्या है किसी का टिकट किसी का सफर

Advertisment
Rajasthan Weather News rajasthan weather alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें