Weather Alert: 24 घंटों में इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल: प्रदेश में आज सुबह से ही मौसम में ठंडक बनी हुई थी। वहीं पिछले 24 घंटे में शहडोल, रीवा और जबलपुर संभाग के कई जिलों में बारिश भी हुई। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश का (Rain fall) अलर्ट जारी किया था और प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बूंदा-बांदी के साथ वातावरण में ठंडक की संभावना जताई थी। वहीं बात अगर अगले 24 घंटों की करें तो मौसम विभाग ने 7 संभागों के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सागर, जबलपुर, इंदौर और भोपाल सहित 7 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश हो सकती है। इससे मौसम में ठंडक रहेगी और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
4 संभाग के जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 संभागों रीवा, होशंगाबाद, उज्जैन इंदौर, भोपाल जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। बता दें कि विभाग ने इस जिलों में कहीं कहीं बूंदा-बांदी की संभावना जताई है।
बंगाल की खाड़ी में बना दबाव
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से बारिश कहीं-कहीं होगी, लेकिन मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।