भोपाल: मध्य प्रदेश में तेज बारिश के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव नजर आया जिसके बाद तिखी धूम ने उमस और गर्मी बढ़ा दी। वहीं मौसम में बहुत बड़ा बदलाव दिखाई दिया और बारिस थम गई। रविवार के दिन प्रदेश भर में गर्मी से परेशान रहा जिसमें सबसे ज्यादा तापमान नरसिंहपुर में 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में एक बार फिर प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के जबलपुर, इंदौर, रीवा, सागर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद में तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनते दिख रहा है, जिसके कारण मौसम में फिर से बदलाव दिखाई देगा।
बता दें कि बीते रविवार को खंडवा में 9, मांडा में 6, सिंगरौली में 5, सिवनी में 5, मलांजखंड़ में 4, भैंसदेही में 4, सैंसर में 3, करंजीया में 2, बिछुआ में 2, अमरवाड़ा में 2 तथा छिंदवाड़ा में 1 सेमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में भारी बारिश हो सकती है।