भोपाल: मध्यप्रदेश में पिछले चार दिनों से बारीश हो रही थी। लेकिन सोमवार के दिन बरसात से राहत देखने को मिली वहीं मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरु होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तेज बारिश (heavy rains) की संभावना जताई है। इस बार जून-जुलाई के महीने में मॉनसून नदारद था, लेकिन अगस्त के पहले सप्ताह से ही बारिश (Weather forecast) हो रही हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। प्रदेश में अब तक 717.8 मिली मीचर बारिश हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम के बनने से दबाव बन रहा है जिसका कारण अगले 48 घंटों में प्रदेश में भारी बारीश हो सकती है। हालांकि पिछले 4 दिनों से प्रदेश भर में झमाझम बारीश हुई जिससे कई प्रदेशों में नदी नाले उफान पर आ गए थे। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाली 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रायसेन, विदिशा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल जिलों में भारी से भी अति बारिश की संभावना जताई है। अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सागर, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, खंडवा, आगर, गुना, अशोक नगर, श्योपुर कलां और शिवपुरी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।