Advertisment

Petticoat Cancer: पेटीकोट पहनने से हो सकता है कैंसर, केस रिपोर्ट में दावा; क्या आप भी इस तरह से पहनती हैं साड़ी?

Petticoat Cancer: साड़ी कसकर पहनने से कैंसर का खतरा हो सकता है। ये दावा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की केस रिपोर्ट में किया गया।

author-image
Ujjwal Rai
Petticoat CANCER

Petticoat Cancer: भारत में ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनने की शौकीन हैं। इस अलावा हमारी संस्कृति में भी साड़ी (Petticoat Cancer) का बहुत महत्व है। देश में 70 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं साड़ी पहनती हैं। अगर आपको भी रोजाना साड़ी पहनने का शौंक है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।

Advertisment

दरअसल, साड़ी कसकर पहनने से कैंसर (Petticoat Cancer) का खतरा हो सकता है। इसे पेटीकोट कैंसर (Petticoat Cancer) कहा जाता है। ये दावा ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित यूपी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की केस रिपोर्ट में किया गया है।

कैसे होता है पेटीकोट कैंसर?

petticoat cancer

इस रिपोर्ट (Petticoat Cancer) के मुताबिक, पेटीकोट की डोरी कसकर बांधने से कमर की त्वचा पर लगातार दबाव पड़ता है। इससे वहां सूजन और अल्सर हो सकता है, इसके बाद ये कैंसर में बदल सकता है। कई मामले में इससे स्किन कैंसर (Petticoat Cancer) भी हो जाता है।

Chhath Puja पर शुभ माने जाते जाते हैं इन 4 रंगों के कपड़े!

इसे पहले साड़ी कैंसर (Petticoat Cancer) नाम दिया गया था। दरअसल, पहले इसे साड़ी पहनने के गलत तरीके से जोड़ा गया था। बता दें कि पेटीकोट कैंसर (Petticoat Cancer) के लिए कई उदाहरण भी दिए हैं।

Advertisment

40 सालों से साड़ी पहन रही थीं महिलाएं

petticoat cancer

पेटीकोट कैंसर (Petticoat Cancer) से जुड़े दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला एक 70 साल की महिला से जुड़ा है। दरअसल, इस महिला के दाहिने हिस्से पर 18 महीने से त्वचा का दर्दनाक अल्सर था। इस दौरान आस-पास की स्किन का भी रंग खो गया था। ये महिला सालों से साड़ी पहन रही है।

वहीं, दूसरे मामले में 60 साल की महिला के दाहिने हिस्से में दो साल से अल्सर था। बता दें कि दोनों महिलाएं करीब 40 सालों से साड़ी पहन रही थीं। इस रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों महिलाओं को मार्जोलिन अल्सर था, जिसे स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा भी कहा जाता है।

ये है साड़ी पहनने का सही तरीका

डॉक्टर्स की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाएं साड़ी को बांधने के लिए बहुत टाइट पेटीकोट (Petticoat Cancer) का फीता लगाती हैं। इस वजह से पेट के पास का हिस्सा दब जाता है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने त्वचा पर दबाव को कम करने के लिए साड़ी के नीचे एक ढीला पेटीकोट पहनने की सलाह दी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें...दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश: यमुना के किनारे नहीं होगी छठ पूजा, पानी बहुत ज्यादा प्रदूषित, लोगों को खतरा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें