Advertisment

Vichar Manthan: समय से हारा-जीता नहीं बल्कि सीखा जाता है, जानें इससे जुड़ी अनमोल बातें

Janna Jaruri Hai: समय से हारा-जीता नहीं बल्कि सीखा जाता है, जानें इससे जुड़ी अनमोल बातें। समय सबसे अनमोल और कीमती है।Vichar Manthan:

author-image
Preetam Manjhi
Vichar Manthan: समय से हारा-जीता नहीं बल्कि सीखा जाता है, जानें इससे जुड़ी अनमोल बातें

हाइलाइट्स

  • समय सबसे अनमोल और कीमती है।
  • समय से हारा-जीता नहीं बल्कि सीखा जाता है।
  • समय गुरू की तरह होता है।
Advertisment

Janna Jaruri Hai: मनुष्य जीवन बड़ी मुस्किलों से मिलता है। 84 लाख योनियों को काटने के बाद अच्छे कर्मों के आधार पर हम मनुष्य जीवन पाते हैं। कई बातों को सीखते हैं और भूल भी जाते हैं। लेकिन जब समय सिखाता हैं, तो बातें जीवन भर याद रहती हैं।

जीवन में आप अपने गुरु की सिखाई हुई बातों को भूल सकते हैं, लेकिन समय से सीखी हुई बातों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। समय का महत्व और उसकी कीमत को जानने के लिए आज हम आपको कुछ सफलता के मंत्र देंगे। तो बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहें बंसल न्यूज वेबसाइट...

संबंधित खबर:Janna Jaruri Hai: जानें वो 3 आदत जिससे आपको भी हो सकती हैं भूलने की आदत

Advertisment

जीवन में अगर कोई अनमोल चीज है, तो वो है समय, क्योंकि यह एक बार हाथ से निकल जाता है, तो दोबारा लौटकर वापस नहीं आता।

वो समय ही होता है, जो इंसान को अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर पहुंचा देता है। खास बात तो ये है, कि हर किसी को यह समय समान रूप से मिलता है। चाहे वो छोटा हो या फिर बड़ा, कमजोर हो या ताकतवर, गरीब हो चाहे अमीर सभी को बराबर मिलता है। जो जीवन में समय का सदुपयोग करते हैं, वे लोग सफल हो जाते हैं और दुरूपयोग करने वाले असफल साबित होते हैं।

समय । – Kanchan sarda Malu – Sahityapedia

समय को लेकर ये भी कहा जाता है, कि समय से ज्यादा अपना और समय से ज्यादा पराया कोई नहीं होता है। इसलिए जब भी आपका अच्छा समय हो तो उसका सदुपयोग करें। अच्छे समय में हमें कभी भी अभिमान नहीं करना चाहिए।

Advertisment

अगर कभी कभी बुरा समय आए तो घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि समय को बदलने के लिए आपको खुद भी बदलना होता है। समय को बदलते देर भी नहीं होती। आइए हम आपको समय से जुड़ीं कुछ ऐसी ही अनमोल बाते बताते हैं जो आपको जीवन में सफलता की आगे बढ़ाएंगी।

संबंधित खबर: Janna Jaruri Hai: कौन सी हैं समय से जुड़ी 5 अनमोल बातें, जो सबको जाननी चाहियें, जानें यहाँ

   समय से जुड़ी अनमोल बातें

समय सबसे अनमोल और कीमती होता है, क्योंकि किसी भी चीज को आप दोबारा प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन गुजरा हुआ वक्त कभी वापस नहीं मिलता है।

Advertisment

समय और सेहत दोनों ऐसी बेशकीमती चीजें हैं, जिन्हें हम अक्सर नहीं पहचान पाते हैं। जब हमें इसकी पहचान होती है, तब तक हम इन्हें खो चुके होते हैं।

सबसे अनमोल बात कि समय का कोई शुल्क नहीं लगता है। लेकिन यह फिर भी हमारे जीवन में अनमोल है। भले ही समय को आप अपने पास न रख सकें, लेकिन इसका सदुपयोग जरूर कर सकते हैं।

जरूरी बात यह है, कि आप कभी भी इस बात की शिकायत नहीं कर सकते कि आपके पास समय नहीं है। क्योंकि सफल व्यक्ति को भी उतना ही समय मिलता है, जितना कि असफल व्यक्ति को मिलता है।

समय एक गुरू की तरह होता है, जो हमें सिखाने के साथ-साथ हमारी कठिन परीक्षा भी ले लेता है। इससे जुड़ा परिणाम हमारे अपने हाथों में होता है।

hindi news Bansal News MP news Janna Jaruri Hai janna jaruri khabar jaruri khabar samay ka fer samay se sikha jata hai samay sikhata hai time teaches
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें