Advertisment

WBJEEB ANM-GNM Result 2023: एएनएम जीएनएम प्रवेश परीक्षा का रीजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने सहायक नर्सिंग और मिडवाइफरी जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी के लिए प्रवेश रिजल्ट घोषित कर दिया है।

author-image
Bansal news
WBJEEB ANM-GNM Result 2023: एएनएम जीएनएम प्रवेश परीक्षा का रीजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

WBJEEB ANM-GNM Result 2023: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने सहायक नर्सिंग और मिडवाइफरी (ANM) जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) के लिए प्रवेश एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर देख सकते हैं।

Advertisment

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इन चीज़ों की होगी जरुरत

पश्चिम बंगाल सहायक नर्सिंग और मिडवाइफरी (ANM) जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) प्रवेश परीक्षा का परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और डेट ऑफ़ बर्थ का यूज करना होगा।

बता दें कि प्रवेश परीक्षा 23 जुलाई को राज्य भर में आयोजित की गई थी।

इसकी मदद से लें सकेंगे कॉउन्सिलिंग में भाग

एएनएम जीएनएम प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाइंग अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदक विभिन्न राज्य सरकार और निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए पात्र हो जाएंगे।

उम्मीदवारों को अपना डब्ल्यूबी ANM, GNM रैंक कार्ड 2023 डाउनलोड करना होगा, जिसके उपयोग से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है।

Advertisment

ऐसे करें डाउनलोड

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं।

अब होमपेज पर, 'एएनएम और जीएनएम 2023 के लिए रैंक कार्ड' पर जाएं।

इसके बाद अपना आवेदन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर समिट कर दें।

अब डब्ल्यूबीजेईई एएनएम, जीएनएम परिणाम आपकी स्क्रीन पर होगा।

एएनएम और जीएनएम रैंक कार्ड 2023 पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें।

अब इसका एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें:

ICC ODI Rankings: शुभमन गिल और ईशान किशन वनडे में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

Dahi Handi Festival: मुंबई में आज मनेगा दही हांडी उत्सव, बीएमसी के अस्पतालों में 125 बिस्तरों की हुई व्यवस्था

Advertisment

Budh Margi 2023: मार्गी बुध बढ़ाएगा हरी वस्तुओं के दाम! किसानों पर होगा असर, जानें शुभ-अशुभ फल

Mission Raniganj Motion Poster: माइनिंग इंजीनियर बनकर 65 माइनर्स को बचाएंगें अक्षय, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

Brass City India: देश का कौन सा शहर कहलाता है पीतल नगरी, आखिर कैसे पड़ा इसका ये नाम

Advertisment

WBJEEB ANM-GNM Result 2023, ANM-GNM Result Out, पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड रिजल्ट, ANM-GNM

economy ANM-GNM Result Out
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें