Advertisment

Ways To Welcome: भारत में "नमस्ते" तो कहां कैसे होते है अभिवादन के अंदाज ! जानिए इस खबर में

author-image
Bansal News
Ways To Welcome: भारत में

Ways To Welcome: कहते है ये दुनिया बहुत अजीब है तो यहां के अंदाज भी अजीब हो जाते है क्या आपने सोचा है अगर भारत में अभिवादन के तौर पर नमस्ते का प्रयोग किया जाता है तो क्या दुनिया के कई भी अभिवादन के तरीके अलग हो सकते है। माने तो, कहीं सूंघकर तो कही जीभ दिखाकर भी अभिवादन किया जाता है। जो एक रिवाज या परंपरा होती है जिससे हर किसी के द्वारा अपनाया जाता है।

Advertisment

तवालू में क्यों होता है ऐसा अभिवादन

आपको बताते चले तो, यहां पर तवालू में अभिवादन करने के तरीकों में सूंघकर अभिवादन करने की परंपरा होती है जहां पर तवालू एक ऐसा खुबसूरत देश है जहां पर समुद्र के किनारे बसा है, इस खूबसूरत देश में मेहमानों के आवभगत का एक काफी अनोखा तरीका है जिसे सोगी कहा जाता है जिसमें यहां किसी मेहमान के चेहरे को दबाकर गहरी सांस लेकर उसकी खुशबू को महसूस करने की अनोखी परम्परा है।

तिब्बती कैसे करते है अभिवादन

आपको बताते चलें कि, यहां अभिवादन करने के तरीकों को आप कहीं चिढ़ाने के तरीकों में ना ले ले। दरअसल यहां पर जीभ निकालकर आपको दिखाते है जिसे अभिवादन कहते है यहां जीभ दिखाकर स्वागत और सम्मान करने की अनोखी परंपरा है. यहां स्वागत करने की यह परम्परा सदियों से चली आ रही है। इसके पीछे एक कहानी है कि, 9वीं सदी में तिब्बत पर एक क्रूर राजा लंगडरमा का राज था और उसकी जीभ काली थी. तब तिब्बती लोग किसी भी मिलने वाले को जीभ निकालकर बताते हैं कि उस राजा से उनका कोई संबंध नहीं है।

जानिए यहां पर कैसा अभिवादन

पाकिस्तान में भी सिर झुकाकर आदाब कहा जाता है. ग्रीनलैंड देश में मेहमानों की नाक से नाक रगड़कर उनका स्वागत किया जाता है तो वहीं पर फ्रांस और यूक्रेन में लोगों के गाल पर किस करके सम्मान और स्वागत करने का रिवाज है, दुनियाभर में हाथ मिलाकर सम्मान और स्वागत करने का चलन सबसे अधिक है. वैश्विक समारोहों में भी ज्यादातर हाथ मिलाकर ही स्वागत किया जाता है।

Advertisment
india welcome Pakistan general knowledge tibet france ukraine greenland Greeting methods hand shake
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें