हाइलाइट्स
-
देखना है पटवारी भर्ती की जांच रिपोर्ट
-
इस प्रोसेस को फॉलो कर मिलेगी कॉपी
-
आप खुद भी देख सकते हैं जांच रिपोर्ट
Patwari Bharti Janch Report: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट मिलने के बाद नियुक्ति प्रोसेस शुरु हो गई है।
वहीं परीक्षा से जुड़े अन्य उम्मीदवार जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए इसे सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि जांच रिपोर्ट (Patwari Bharti Janch Report) की कॉपी कोई भी आसानी से ले सकता है।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि यह कॉपी आपको कहां और कैसे मिल सकती है। बंसल न्यूज डिजिटल में हम इसे लेने का पूरा तरीका समझाते हैं।
70 पेज की है ये रिपोर्ट
म.प्र. पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 (MP Patwari Recruitment Issue) के रिजल्ट को लेकर जब आरोप लगे तो सरकार ने जस्टिस राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर जांच कराई।
वर्मा आयोग ने यह रिपोर्ट (Patwari Bharti Janch Report) शासन को सौंप दी है। इस 70 पेज की रिपोर्ट में भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट दी गई है।
सबसे पहले क्या करें
आपको सबसे पहले www.rti.mp.gov.in वेबसाइट को ओपन करना होगा। यहां सबसे पहले आपको APPLY ONLINE पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको SIGN UP पर क्लिक कर कुछ बेसिक जानकारी देना होगी। जिससे आपका एक एकाउंट तैयार हो जाए। एकाउंट क्रीएट होने के बाद आप वापस होम पेज पर जाएं।
इस तरह से करें लॉगिन
सिटीजन लॉगिन पेज पर OTP Authentication पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिखाए गए CAPTCHA कोड को दर्ज कर गेट ओटीपी आप्शन कर क्लिक करें।
मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर नए CAPTCHA कोड को दर्ज कर वेरीफाई एंड लॉगिन पर क्लिक करें।
10 दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
सर्विस कैटेगिरी में शासन की उपयोगी सेवाएं पर क्लिक करें। सूचना का अधिकार वाले आप्शन में आवेदन करे के विकल्प को चुने।
आवेदन से संबंधी 10 दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद मैंने उपरोक्त दिशानिर्देशों को पढ़ा और समझा है, पर क्लिक कर आगे बढ़े विकल्प को चुने।
संबंधित खबर: MP Patwari Bharti Protest: नाराज उम्मीदवारों का बड़ा ऐलान, पटवारी भर्ती के खिलाफ अब दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी!
टेक्सट बॉक्स में जांच रिपोर्ट को लेकर ये लिखें
विंडो पेज पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे। डिपार्टमेंट में सामान्य प्रशासन विभाग, कार्यालय स्तर में मंत्रालय, जिला भोपाल और कार्यालय में सामान्य प्रशासन विभाग के विकल्प को चुनें। चाही गई सूचना का प्रकार में रिकॉर्ड की प्रमाणित प्रति के विकल्प को चुने।
लेखन द्वारा विकल्प को चुनकर टेक्सट बॉक्स में म.प्र. पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 की जस्टिस राजेंद्र वर्मा द्वारा की गई जांच रिपोर्ट (Patwari Bharti Janch Report) की सत्यापित प्रतिलिपि लिखकर आगे बढ़ें के विकल्प पर जाएं।
रिपोर्ट लेने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये
सबकुछ सही होने पर सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद पेमेंट का विकल्प सामने आएगा। यहां आपको 10 रुपये भुगतान करें का विकल्प चुनना होगा। हालांकि पोर्टल चार्ज मिलाकर आपको 22 रुपये का पेमेंट करना होगा।
यह आप आनलाइन पेमेंट के माध्यम से ही कर सकेंगे। जानकारी आपको 30 दिनों के अंदर मिल जाएगी। रिपोर्ट (Patwari Bharti Janch Report) 70 पेज के हिसाब से 140 रुपये और देना होंगे।
यानी जांच रिपोर्ट के लिए आपको कुल 162 रुपये खर्च करने होंगे।