Advertisment

Wayanad News : वायनाड में लोगों को सताने लगा इस खतरनाक फीवर का डर

Wayanad News : वायनाड में लोगों को सताने लगा इस खतरनाक फीवर का डर Wayanad News: Fear of this dangerous fever started haunting people in Wayanad

author-image
Bansal News
Wayanad News : वायनाड में लोगों को सताने लगा इस खतरनाक फीवर का डर

वायनाड। केरल के वायनाड जिले के थिरुन्नेल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली पनवेली आदिवासी बस्ती में 24 वर्षीय एक व्यक्ति क्यासनुर फॉरेस्ट डिजीज (केएफडी) से ग्रस्त पाया गया है जिसे आम बोलचाल की भाषा में ‘मंकी फीवर’ कहते हैं। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.सकीना ने ‘‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले ही मौसमी बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया था और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया था।

Advertisment

वायरस ‘‘फ्लैविविराइडा’’ फैमिली से आता है

उन्होंने बताया कि मंकी फीवर से ग्रस्त युवक को मनंथवाडी चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। डॉ.सकीना ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है और अब तक मंकी फीवर का कोई और मामला नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि केरल में इस साल मंकी फीवर का यह पहला मामला है। इस बीमारी का वायरस ‘‘फ्लैविविराइडा’’ फैमिली से आता है और इसके वाहक बंदर होते हैं।

updates tiger Wayanad tiger attack malayalam news husband acid attack towards wife and daughter in wayanad. kerala news in malayalam police harassment in wayanad tiger spotted in wayanad. wayanad accident wayanad accident today wayanad ambalavayal murder wayanad banasura dam wayanad latest news wayanad murder wayanad pathiripalam accident wayanad report wayanad resort wayanad truck auto accident wayand. waynad wyanad - rape case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें