Wayanad Landslides Update News: केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन (Wayanad Landslides Update News) में अब तक 243 लोगों से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस हादसे में 130 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। भारी भूस्खलन से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। सेना और एयरफोर्स की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि सुबह भी इलाके में बचाव कार्य जारी है। जबकि सेना ने एक अस्थायी पुल बनाकर भूस्खलन प्रभावित इलाके से अब तक एक हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
240 से ज्यादा लोग लापता
केरल के वायनाड (Wayanad Landslides Update News) में कुदरत का ऐसा कहर देखने को मिला, जिसमें अब तक 243 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, भूस्खलन में अब तक 240 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची बचाव कार्य की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है।
लोगों को भूस्खलन (Wayanad Landslides Update News) प्रभावित इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इस हादसे में पर्यटकों के फंसने की खबर भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर भारत के चार पर्यटक और कर्नाटक का रहने वाला एक टैक्सी ड्राइवर भी फंस किया गया है।
वायनाड में रेड अलर्ट जारी
वायनाड में कुदरत के कहर के बाद अब मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक मौसम और भी खराब होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक वायनाड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। जबकि मलप्पुरम, कोझिकोड और कन्नूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि वायनाड में हो रही तेज बारिश के कारण बचाव अभियान भी काफी प्रभावित हो रहा है।
सीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वायनाड में मंगलवार को हुए भूस्खलन के बाद बचाव कार्यों के समन्वय और पहाड़ी जिलों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन को मद्देनजर रखते हुए आगे के कदमों पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस भूस्खलन में अब तक 155 से अधिक लोगों की जान चली गई और 200 से अधिक घायल हैं, जबकि 90 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है।
CM @pinarayivijayan evaluated the ongoing relief and rescue operations at Chooralmala, Wayanad, following the severe landslide, in a visit to the @KeralaSDMA office. pic.twitter.com/3TJo6CRDGO
— CMO Kerala (@CMOKerala) July 30, 2024
मुख्यमंत्री विजयन ने बचाव कार्यों को मद्देनजर कई विभागों के शीर्ष अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बचाव कार्यों का आकलन करने के लिए बैठक आयोजित की थी। सीएम केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ समन्वय, आपदा प्रतिक्रिया बलों की तैनाती और राहत शिविरों में स्वास्थ्य और सुरक्षा सावधानियों और सुविधाओं की समीक्षा भी की है।
खराब मौसम के कारण राहुल-प्रियंका ने टाला दौरा
केरल के वायनाड में खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के कारण कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपना दौरा स्थगित कर दिया है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि वायनाड में मेरे भाइयों और बहनों, भले ही हम कल वायनाड नहीं आ सकते हैं, लेकिन इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं और हम सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Priyanka and I were scheduled to visit Wayanad tomorrow to meet with families affected by the landslide and take stock of the situation.
However, due to incessant rains and adverse weather conditions we have been informed by authorities that we will not be able to land.
I…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 30, 2024
ये भी पढ़ें- Israel Attack on Lebanon: 12 मासूमों की मौत के बाद इजरायल ने बोला लेबनान पर हमला, IDF का दावा- मारा गया हिजबुल्लाह
ये भी पढ़ें- Drishti IAS Vikas Divyakirti: दृष्टि IAS सील होने के बाद संचालक विकास दिव्यकीर्ति का पहला बयान, जानें क्या-क्या कहा