Advertisment

Wayanad By-election : जल्दी में नहीं कराएगा निर्वाचन आयोग चुनाव ! राहुल गांधी को मिला है 30 दिन का समय

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा को लेकर वह जल्दी में नहीं है।

author-image
Bansal News
Wayanad By-election : जल्दी में नहीं कराएगा निर्वाचन आयोग चुनाव ! राहुल गांधी को मिला है 30 दिन का समय

नई दिल्ली।  निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा को लेकर वह जल्दी में नहीं है क्योंकि राहुल गांधी को अदालत ने अपील के लिए 30 दिन का समय दिया है।

Advertisment

जानिए क्या है निर्वाचन आयोग का बयान 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि आयोग ने उन सीटों पर उपचुनाव को लेकर फैसला किया है जो फरवरी तक खाली हुई थीं। उन्होंने कहा, ‘‘कोई जल्दबाजी नहीं है, हम इंतजार करेंगे। अदालत ने जिस (न्यायिक) उपाय की बात की है उसे पूरा होने तक (हमारी ओर से) कोई जल्दी नहीं है। हम इसके बाद कदम उठाएंगे।’’कुमार के मुताबिक, वायनाड संसदीय सीट के रिक्त होने की अधिसूचना 23 मार्च को आई और कानून के मुताबिक उपचुनाव छह महीने के भीतर कराना होता है। उन्होंने कहा कि कानून के तहत जब लोकसभा का कार्यकाल एक साल के कम बचा होता है तो उपचुनाव नहीं कराया जाता है।

वायनाड में चुनाव को बाकी है काफी समय

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वायनाड के संदर्भ में अभी एक साल से अधिक का समय शेष है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाई है। इसके मद्देनजर उनको गत शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया।

by-election Wayanad wayanad latest news ec on wayanad bypolls ec on wayanad bypolls 2023 live ec on wayanad election election commission on wayanad bypolls election commission wayanad bypolls wayanad by election wayanad byelection wayanad bypoll wayanad bypolls wayanad bypolls 2023 wayanad constituency wayanad election wayanad kerala wayanad lok sabha constituency wayanad mp wayanad mp rahul gandhi wayanad news wayanad people wayanad upchunav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें