CG News: छत्तीसगढ़ में पिछले 6 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश किसानों की फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. जिले में एक माह से बारिश नहीं हुई, जिससे खेतों में लगी धान की फसल खराब होने के कगार पर है.
लेकिन जिस तरह से जिले में मानसून की वापसी के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दिख रही है. तापमान काफी बढ़ गया था और लोग गर्मी से परेशान थे. जिले में हुई बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों की फसलों के लिए भी अच्छी बारिश बताई जा रही है.
हालांकि जिले के कवर्धा और लोहारा ब्लॉक में सबसे ज्यादा सब्जी की फसल होती है, लेकिन कम बारिश के कारण किसान चिंतित थे, लेकिन जिले भर में अच्छी बारिश होने से सब्जी की फसल भी अच्छी होने की उम्मीद है. सब्जियां भी सस्ती हो गई हैं. किसान अब खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर
Pink Planet: क्या आप जानते है गुलाबी ग्रह के बारे में, इसे बताते हैं महिलाओं का सबसे प्यारा ग्रह