Advertisment

WATSAPP IMPROVE UPI :वॉट्सऐप बढ़ाएगा अपने UPI यूजर्स, इन कंपनियों को देगा टक्कर

author-image
Gourav Sharma
WATSAPP IMPROVE UPI :वॉट्सऐप बढ़ाएगा अपने UPI यूजर्स, इन कंपनियों को देगा टक्कर

वॉट्सऐप की कंपनी मेटा और वॉट्सऐप यूजर्स दोनों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक सीमित वॉट्सऐप अपनी पेमेंट सर्विस कुछ ही यूजर्स तक पहुंचा पा रहा था, लेकिन अब उसे अपने बिजनेस या कहें कि यूजर बेस को बढ़ाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बुधवार को वॉट्सऐप को 100 मिलियन यूजर तक अपनी सेवा पहुंचाने की अनुमति दे दी है।बता दें कि इस अनुमति के बाद वॉट्सऐप अपने यूजर बेस में 60 मिलियन नए यूजर जोड़ पाएगा, जिससे कि उसके बिजनेस को गति तो मिलेगी ही, साथ ही ज्यादा यूजर वॉट्सऐप पेमेंट के जरिए एक-दूसरे से लेन-देन कर पाने में भी सक्षम होंगे। अभी तक वॉट्सऐप पेमेंट की सर्विस 40 मिलियन यूजर तक ही पहुंची थी।WATSAPP IMPROVE UPI

Advertisment

अन्य पेमेंट कंपनियों से है काफी पीछे
चूंकि वॉट्सऐप के पास बेहद कम यूजर थे तो उसकी ट्रांजेक्शन्स की संख्या भी काफी कम रही है। यदि हम मार्च की बात करें तो वॉट्सऐप पर 2.54 मिलियन ट्रांजेक्शन्स हुई हैं जिसमें 239.78 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। इसी समयावधि में गूगल पे पर 1.8 बिलियन पेमेंट ट्रांजेक्शन्स हुई हैं और फोन पे पर 2.5 बिलियन पेमेंट टांजेक्शन्स हुई हैं। अब चूंकि वॉट्सऐप अपनी सेवा का विस्तार करेगा तो दो बड़े प्लेटफॉर्म्स फोन पे और गूगल पे को कड़ी टक्कर मिलने के आसार हैं।WATSAPP IMPROVE UPI

क्यों हैं वाट्सएप के लिमिटेड यूजर
नवंबर 2020 में एनपीसीआई ने वॉट्सऐप को मल्टी-बैंक मॉडल आधारित यूपीआई में प्रवेश की अनुमति दी थी। तब वॉट्सऐप को अधिकतम 20 मिलियन यूजर्स के साथ शुरुआत करने को कहा गया था। इसके एक साल बाद एनपीसीआई ने इस संख्या को दोगुना मतलब 40 मिलियन करने की अनुमति दे दी थी।WATSAPP IMPROVE UPI

Advertisment
चैनल से जुड़ें