Advertisment

Water Vision 2047 : 'वाटर विजन 2047' पर जल मंत्रियों का मंथन, पीएम ने कही बड़ी बात

Water Vision 2047 : 'वाटर विजन 2047' पर जल मंत्रियों का मंथन, पीएम ने कही बड़ी बात water-vision-2047-water-ministers-brainstorm-on-water-vision-2047-pm-said-a-big-thing-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Water Vision 2047 : 'वाटर विजन 2047' पर जल मंत्रियों का मंथन, पीएम ने कही बड़ी बात

भोपाल। Water Vision 2047  भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय सम्मेलन 'वाटर विजन 2047' का भव्य शुभारंभ 5 जनवरी की सुबह 11 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री पहलाद पटेल ने किया।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक माह में हम मध्यप्रदेश की जल नीति बनाएंगे। जिसमें सभी आयाम शामिल करने का प्रयास करेंगे। वर्षा जल को कैसे रोक कर रखें, सिंचाई में कम पानी कैसे लगे, जितने भी आयाम होते हैं उन्हें शामिल कर मप्र की बेहतर जल नीति बनाने का प्रयास करेंगे। आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि साढ़े लाख हेक्टेयर क्षमता थी पुराने जमाने में, अब वह मध्यप्रदेश में बढ़कर लाख हेक्टेयर हो गई है। लाख हेक्टेयर के लिए काम चल रहे हैं।

Advertisment

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आप सभी का हृदय से स्वागत है। हम सचमुच में सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री जी के रूप में मोदी जैसे विजनरी लीडर मिले हैं। वे कल्पनाशील मस्तिष्क के धनी हैं। वही पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इससे जनता में किसी अभियान के प्रति आती है। जनता को हम जितना जागरूक करेंगे उतने ही इसके प्रभाव होंगे। विशेषकर नई पीढ़ी इसके प्रति जागरूक हो, इसके लिए हमें स्कूलों तक इनोवेटिव तरीके जोड़ने होंगे। जल संरक्षण के क्षेत्र में सर्कुलर इकोनॉमी की बड़ी भूमिका है। जब treated water का re-use किया जाता है और fresh water को कंजर्व किया जाता है, तो उससे पूरे इकोसिस्टम को बहुत लाभ होता है।

Advertisment

MP Breaking News today mp news jal sansadhan mantri prahlad patel news water-vision-2047-
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें