Advertisment

Water Vision @ 2047 : पहला अखिल भारतीय राज्य मंत्री सम्मेलन 5 और 6 जनवरी को, वाटर विजन @2047 को लेकर तैयार होगा विजन

Water Vision @ 2047 : पहला अखिल भारतीय राज्य मंत्री सम्मेलन 5 और 6 जनवरी को, वाटर विजन @2047 को लेकर तैयार होगा विजन water-vision-2047-first-all-india-ministers-of-state-conference-on-5th-and-6th-january-vision-will-be-ready-for-water-vision-2047-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Water Vision @ 2047 : पहला अखिल भारतीय राज्य मंत्री सम्मेलन 5 और 6 जनवरी को, वाटर विजन @2047 को लेकर तैयार होगा विजन

भोपाल।water-vision-2047  देश में आने वाले सालों के पानी की समस्या mp breaking को लेकर प्रशासन पहले से prahald patel ही कमर कस लेना चाहती है यही कारण है कि देश में वाटर विजन @2047 को लेकर प्लानिंग होने लगी है। इसी योजना को लेकर अब एमपी में देश भर के राज्य मंत्री और विभागीय अधिकारी 5 और 6 जनवरी को जुड़ने वाले हैं।

Advertisment

राज्यों की चुनौतियों को लेकर देश के जल मंत्री इसमें शामिल होंगे। ​इस बात की जानकारी केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोमवार को भोपाल में मीडिया को दी।  MP News:आपको बता दें देश के विभिन्न राज्यों के जल मंत्री भोपाल में एक जुट होंगे और राज्यों की चुनौतियों को लेकर चर्चा करेंगे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोमवार को भोपाल में पत्रकारों से संवाद करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का सम्मेलन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 5 और 6 जनवरी को होगा। जिसमें वाटर विजन @2047 पर संवाद होगा।

बनेगा रोड मैप, तैयार होगा ब्लू प्रिंट
आपको बता दें इसमें मंत्री पटेल के अनुसार सम्मेलन दो दिन चलेगा। जिसमें वाटर विजन संवाद कार्यक्रम में पानी बचाने को लेकर हर जरूरी चर्चा होगी। सम्मेलन का प्रथम उद्देश्य राज्य के हितधारकों से इस विजन के लिए इनपुट प्राप्त करना है, जल राज्य का विषय होने के कारण और राज्यों के साथ, जुड़ाव और साझेदारी में सुधार लाने तथा जल शक्ति मंत्रालय की पहल और योजनाओं को साझा करना भी इसका उद्देश्य है।

कार्यक्रम में ये होंगे शामिल —
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन के लिए देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) और सिंचाई के राज्य मंत्रियों को विजन @2047 का ब्लू प्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही साथ देश की जल समस्याओं को दूर करने के लिए एक रोड मैप तैयार करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इन बड़े नेताओं के अलावा सम्मेलन में कृषि उत्पादन आयुक्तों, सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) और सिंचाई के वरिष्ठ सचिव भी सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा सम्मेलन में शामिल होने के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने केंद्रीय लाइन मंत्रालयों, विभागों के सचिवों को भी आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें सम्मेलन में युवा इनोवेटर्स के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

Advertisment
hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal bhopal news मध्य प्रदेश समाचार madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar Water ministers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें