Advertisment

Water Tanks: क्यों होती है पानी की टंकी गोल, जानें यहां

पानी की टंकियां तो आपने भी देखी होंगी। नगर निगम की बड़ी पानी की टंकी हो या फिर घर के बाथरूम में वाली टंकी, एक बात समान होती है।

author-image
Bansal news
Water Tanks: क्यों होती है पानी की टंकी गोल, जानें यहां

Water Tanks: पानी की टंकियां तो आपने भी देखी होंगी। नगर निगम की बड़ी पानी की टंकी हो या फिर घर के बाथरूम में सप्लाई के लिए रखी जाने वाली टंकी, एक बात समान होती है कि सब-के-सब गोल होती है। जबकि जिस स्थान पर वह रखी होती है यदि चौकोर होती तो स्थापित करने के लिए शायद ज्यादा अच्छा होता है।  वहीँ बात करें पानी की टंकी गोल क्यों बनाई जाती है।

Advertisment

टंकी गोल क्यों होती है

भारतीय नौसेना से रिटायर परिमल कुमार घोष बताते हैं कि यह केवल पानी की टंकियॉ आकार की बात नहीं है परन्तु अधिक से अधिक वस्तुओं के आकार गोल होने के पीछे भौतिकी विज्ञान की सूत्र व पदार्थ के मौलिक आकार पर बाहरी प्रभाव, दबाव, एवं पारिपार्शिक परिस्थिति की प्रतिक्रियॉ आदि के सिद्धान्त पर ही आधारित हैं।

क्या है इसकी वजह

यदि पानी की टंकी को चौकोर बना दिया जाएगा तो उसके चार कोण स्थापित हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में जब टंकी के अंदर पानी भरा जाएगा और जब टंकी से पानी निकाला जाएगा तब पानी में हलचल होगी और कोण होने के कारण हलचल थोड़ा तेज हो जाएगी। इसके चलते टंकी की उम्र कम होती चली जाएगी। कुछ कंपनियां ग्राहकों की मांग पर चौकोर पानी की टंकी बनाती है परंतु ऐसी टंकियों के निर्माण और विक्रय की प्रक्रिया बहुत धीमी होती है।

पानी की टंकी गोल होती है क्योंकि गोलाकार आकार की विशेषज्ञ भौतिकी और विज्ञान के सिद्धांतों पर कुछ कंपनियां ग्राहकों की मांग पर चौकोर पानी की टंकी बना सकती हैं, लेकिन ऐसी टंकियों के निर्माण और विक्रय की प्रक्रिया धीमी हो सकती है।

Advertisment

इसलिए, पानी की टंकियां गोल क्यों होती हैं, इसका मुख्य कारण वैज्ञानिक और तकनीकी आधार पर होता है, जिससे उनका उपयोग सुरक्षित और दीर्घकालिक तौर पर किया जा सकता है।

टंकी पर क्यों बनी होती हैं लाइनें?

टंकी पर बनी ये लाइनें भी काफी जरूरी हैं। ये लाइनें टंकी को मजबूती देने का काम करती हैं और गर्मी में तापमान बढ़ने के दौरान टंकी को फैलने से रोकती हैं। इसके अलावा ये लाइनें दबाव को कंट्रोल करने में भी मदद करती हैं।

टंकी को मजबूत बनाती हैं ये लाइनें

अगर कभी कोई टूटी हुई टंकी देखेंगे तो पाएंगे कि ऐसा बहुत कम होता है कि टंकी का वो हिस्‍सा टूटा हुआ नजर आए, जिसपर लाइनें बनी हैं। टंकी को सपाट बनाए जाने से इसके फूलने और डैमेज होने का खतरा बढ़ता है। ये लाइनें टंकी को एक प्रकार से बांधे रखती हैं और दबाव को सहने में मदद करती हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

पानीपत पहुंचा शहीद मेजर आशीष का पार्थिव शरीर, पैतृक गांव बिंझौल में आज होगा अंतिम संस्कार

Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी हड़ताल समाप्त की, आज से काम होगा शुरू

Advertisment

Kerala: केरल में तेजी से फैलता जा रहा निपाह वायरस, एक और व्यक्ति हुआ संक्रमित, कर्नाटक ने चौकसी बढ़ाई

रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का दिया आदेश

water gk water tank capacity what are the linings in tanks what the reason behind round tank. water tank facts why the water tank is round
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें