Water Tanks: पानी की टंकियां तो आपने भी देखी होंगी। नगर निगम की बड़ी पानी की टंकी हो या फिर घर के बाथरूम में सप्लाई के लिए रखी जाने वाली टंकी, एक बात समान होती है कि सब-के-सब गोल होती है। जबकि जिस स्थान पर वह रखी होती है यदि चौकोर होती तो स्थापित करने के लिए शायद ज्यादा अच्छा होता है। वहीँ बात करें पानी की टंकी गोल क्यों बनाई जाती है।
टंकी गोल क्यों होती है
भारतीय नौसेना से रिटायर परिमल कुमार घोष बताते हैं कि यह केवल पानी की टंकियॉ आकार की बात नहीं है परन्तु अधिक से अधिक वस्तुओं के आकार गोल होने के पीछे भौतिकी विज्ञान की सूत्र व पदार्थ के मौलिक आकार पर बाहरी प्रभाव, दबाव, एवं पारिपार्शिक परिस्थिति की प्रतिक्रियॉ आदि के सिद्धान्त पर ही आधारित हैं।
क्या है इसकी वजह
यदि पानी की टंकी को चौकोर बना दिया जाएगा तो उसके चार कोण स्थापित हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में जब टंकी के अंदर पानी भरा जाएगा और जब टंकी से पानी निकाला जाएगा तब पानी में हलचल होगी और कोण होने के कारण हलचल थोड़ा तेज हो जाएगी। इसके चलते टंकी की उम्र कम होती चली जाएगी। कुछ कंपनियां ग्राहकों की मांग पर चौकोर पानी की टंकी बनाती है परंतु ऐसी टंकियों के निर्माण और विक्रय की प्रक्रिया बहुत धीमी होती है।
पानी की टंकी गोल होती है क्योंकि गोलाकार आकार की विशेषज्ञ भौतिकी और विज्ञान के सिद्धांतों पर कुछ कंपनियां ग्राहकों की मांग पर चौकोर पानी की टंकी बना सकती हैं, लेकिन ऐसी टंकियों के निर्माण और विक्रय की प्रक्रिया धीमी हो सकती है।
इसलिए, पानी की टंकियां गोल क्यों होती हैं, इसका मुख्य कारण वैज्ञानिक और तकनीकी आधार पर होता है, जिससे उनका उपयोग सुरक्षित और दीर्घकालिक तौर पर किया जा सकता है।
टंकी पर क्यों बनी होती हैं लाइनें?
टंकी पर बनी ये लाइनें भी काफी जरूरी हैं। ये लाइनें टंकी को मजबूती देने का काम करती हैं और गर्मी में तापमान बढ़ने के दौरान टंकी को फैलने से रोकती हैं। इसके अलावा ये लाइनें दबाव को कंट्रोल करने में भी मदद करती हैं।
टंकी को मजबूत बनाती हैं ये लाइनें
अगर कभी कोई टूटी हुई टंकी देखेंगे तो पाएंगे कि ऐसा बहुत कम होता है कि टंकी का वो हिस्सा टूटा हुआ नजर आए, जिसपर लाइनें बनी हैं। टंकी को सपाट बनाए जाने से इसके फूलने और डैमेज होने का खतरा बढ़ता है। ये लाइनें टंकी को एक प्रकार से बांधे रखती हैं और दबाव को सहने में मदद करती हैं।
ये भी पढ़ें:
पानीपत पहुंचा शहीद मेजर आशीष का पार्थिव शरीर, पैतृक गांव बिंझौल में आज होगा अंतिम संस्कार
Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी हड़ताल समाप्त की, आज से काम होगा शुरू
रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का दिया आदेश