Advertisment

Bhopal Water Supply: भोपाल में 2 दिन पानी सप्लाई रहेगी बंद, इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

Bhopal Water Supply: भोपाल में 2 दिन पानी सप्लाई रहेगी बंद, बिजली लाइन में सुधार कार्य के चलते पानी सप्लाई बंद

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal Water Supply: भोपाल में 2 दिन पानी सप्लाई रहेगी बंद, इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

   हाइलाइट

  • भोपाल में 2 दिन पानी सप्लाई रहेगी बंद।
  • 28 और 29 जनवरी नहीं आएगा पानी।
  • बिजली लाइन में सुधार कार्य के चलते पानी सप्लाई बंद।
Advertisment

Bhopal Water Supply: भोपाल के रहवासियों के लिए बड़ी खबर है। राजधानी में आज और कल यानि कि 28 और 29 जनवरी 2 दिनों तक पानी सप्लाई बंद रहने की वजह से पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी। बता दें, कि शाहगंज में बिजली लाइन में सुधार कार्य के चलते शटडाउन की वजह से संबंधित इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

   इस वजह से नहीं आएगा पानी

जानकारी के अनुसार, विद्युत वितरण कंपनी ने लाइन में सुधार के लिए शाहगंज क्षेत्र में शटडाउन कर दिया है।  जिसके चलते रविवार को यानि 28 जनवरी को शाहगंज क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसकी वजह से नर्मदा जलप्रदाय परियोजना से संबंधित क्षेत्रों में रविवार, 28 और 29 जनवरी को पानी की सप्लाई (Bhopal Water Supply) बंद रहेगी। आइए जानते हैं, भोपाल के किन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी।

संबंधित खबर:Top Hindi News Today:  नीतीश आज दे सकते हैं इस्तीफा, पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे बंगाल

Advertisment

   इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

शटडाउन के चलते नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा। जिनमें रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म 01 की तरफ अशोका गार्डन, चांदबड़, जिंसी चौराहा, आम वाली मस्जिद, बरखेड़ी, खुशीपुरा, राजेंद्रनगर,  बाग फरहत अफज़ा, सेमरा, हिनोतिया, बोगदा पुल, ऐशबाग, नवीन नगर, पदमनाभ नगर, आजाद नगर रायसेन रोड, विकास नगर, आईएसबीटी, , बाग उमराव दुल्हा, सुभाष कालोनी, अन्ना नगर, सुभाष नगर, होशंगाबाद रोड की कालोनियां, मिसरोद, एम्स, बरखेड़ा, अमरावद खुर्द, ट्रांसपोर्ट नगर, रत्नागिरी, सोनागिरी, पटेल नगर, रायसेन रोड, दामखेड़ा, गोविन्दपुरा, बाग़ सेवनिया, अमराई, बाग मुगालिया, खजूरी कलां, शक्ति नगर, अलकापुरी, अयोध्या नगर क्षेत्र, कोलुआ, बर्रई, मिनाल रेंसीडेंसी, कटारा हिल्स, समरधा दीपड़ी में पानी आने की वजह से प्रभावित होंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें