CG Vyapam Exam 2024: छत्तीसगढ़ में लंबे समय के बाद जलसंसाधन विभाग में वैकेंसी निकलेगी। इसमें भूजल वैज्ञानिक, सिविल इंजीनियर समेत अन्य के सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी हैं।
इस संबंध में जलसंसाधन विभाग की ओर से प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजे जा चुके हैं। इसकी वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है और वहीं दूसरी ओर वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में करीब 7.62 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है।
व्यापमं जारी करेगा वैकेंसी
जलसंसाधन विभाग में भर्तियां प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी तक होगी। इसमें मानचित्रकार (Cartographer) के भी खाली पदों के लिए नियुक्तियों की प्रक्रिया व्यापमं के जरिए होगी।
जिसके आवेदन जुलाई के अंत में आने की उम्मीद है। विभाग के आला अफसरों ने बताया कि इन पदों पर भर्ती की पूरी प्रक्रिया इसी साल संपन्न होने की संभावना है।
सीधी भर्ती के अलावा कुछ पद प्रतिनियुक्तियों के आधार पर भी भरे जाएंगे।
इन पदों पर होनी हैं भर्ती
जलसंसाधन विभाग में पिछले कुछ सालों से भूजल वैज्ञानिक समेत अन्य के पद खाली हैं। इनमें वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, सहायक भूजल वैज्ञानिक, सिविल इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, कार्यपालन अभियंता, मानचित्रकार, स्टेनो टायपिस्ट, प्रोग्रामार, उपसंचालक, वाहन चालक, प्यून समेत अन्य के पोस्ट हैं।
इन खाली पदों के अलावा नए जिलों के लिहाज से संभाग स्तर पर भी नए पदों के सृजन को शासन की ओर से मंजूरी मिली है।
किन पदों की कितनी हैं वैकेंसी
प्रदेश में आधे दर्जन से ज्यादा खाली पद हैं। जो प्रदेश में जलसंसाधन विभाग की नई योजनाओं के लिए नक्शे और इनसे जुड़े काम करेंगे।
संभागीय कार्यालय सारंगगढ़-बिलाईगढ़ में सिविल इंजीनियर, सीनियर भूजल वैज्ञानिक, सहायक भूजल वैज्ञानिक, प्रोग्रामर, उपसंचालक समेत 23 पदों पर नियुक्तियां होनी है।
इसी तरह जगदलपुर संभाग में 38 से ज्यादा पोस्ट निकाली हैं। वहीं भूजल संसाधन विभाग में राज्य स्तर पर 38 से ज्यादा पद होंगे।
इसकी प्रक्रिया जुलाई-अगस्त में शुरू होने की संभावना है। यह नियुक्तियां संभाग स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होगी।