Advertisment

Water Facts in Hindi: गर्म पानी जल्दी बर्फ कैसे बन जाता है? क्या है पानी पीने का सही तरीका?

author-image
Bansal News
Water Facts in Hindi: गर्म पानी जल्दी बर्फ कैसे बन जाता है? क्या है पानी पीने का सही तरीका?

Water Facts in Hindi: हर एक इंसान 1 दिन में 2 से 3 लीटर पानी पीता है, लेकिन कई लोगों को यह जानकारी ही नहीं है कि पानी पीने का सही तरीका क्या होता है? हमारे पैरेंट्स या बुजुर्गों द्वारा सलाह दी जाती है कि पानी हमेशा बैठकर और धीरे-धीरे ही पीना चाहिए। दरअसल, इसके पीछे हमारे शरीर से जुड़ा एक वैज्ञानिक कारण भी है।

Advertisment

एक रिसर्च के अनुसार जब हम बैठकर पीने पीते हैं तो पानी सही तरीके से पचकर हमारे शरीर के सभी सेल्स तक पहुंचता है और हमारी बॉडी अपनी जरूरत के मुताबिक पानी को सोख लेती है और बाकी बचा पानी और टॉक्सिन्स यूरीन के जरिए शरीर से बाहर निकल दिए जाते हैं।

खड़े होकर पानी पीने के नुकसान

साथ ही बैठकर पानी पीने से हमारे खून में हानिकारक तत्व नहीं घुल पाते। वहीं अगर हम खड़े होकर पानी पीते हैं, तो यह ठीक से फिल्टर नहीं होता, जिससे हमारी किडनी को नुकसान पहुंचता है।

आयुर्वेद के अनुसार खड़े होकर पानी पीने यह प्रेशर के साथ पेट में पहुंचता है, जिससे हमारे पेट पर प्रेशर पड़ता है और हमारे डाइजेशन सिस्टम को नुकसान पहुंचता है। बता दें कि हमारे शरीर के लिए पानी बहुत ही आवश्यक है। पानी हमारे खून में ऑक्सीजन के सर्कुलेशन में सुधार लाता है और शरीर को स्वास्थ्य रखता है।

Advertisment

गर्म पानी जल्दी बन जाता है बर्फ

जब भी हमें घर में जल्दी से जल्दी बर्फ की जरूरत होती है तो हम ठंडे पानी को बर्फ जमने के लिए फ्रिज में रख देते हैं, लेकिन यह सच है कि ठंडे पानी से पहले गर्म पानी बर्फ में बदल जाता है।

इसके लिए हम एक प्रयोग भी करके देख सकते हैं। यदि फ्रिज में ठंडे और गर्म पानी को साथ में बर्फ जमने के लिए रखें तो गर्म पानी पहले बर्फ बन जाएगा। वह इसीलिए क्योंकि गर्म पानी वाष्पीकरण की स्थिति में रहता है।

इसलिए जल्दी जम जाता है गर्म पानी

ऐसे में गर्म पानी का द्रव्यमान कम होता है। साथ ही पानी के गर्म अणु सतह पर और ठंडे अणु नीचे ही रहते हैं। इस वजह से संवहन धाराएं बनने की क्रिया के चलते पानी जल्दी ठंडा होकर बर्फ बन जाता है।

Advertisment

वहीं गर्म होने के कारण पानी में अशुध्दियां भी नहीं होतीं, जिससे उसे बर्फ बनने में ज्यादा समय नहीं लगता। वहीं इसके ठीक उलट यदि हम ठंडा पानी बर्फ जमाने के लिए रखते हैं तो उसमें मौजूद गैसों और अशुद्धियों के चलते वह जल्दी बर्फ नहीं बन पाता। वहीं पानी के बर्फ बनने और अन्य संबंधित जानकारियों के लिए हमें इससे सबंधित वैज्ञानिक तथ्यों को जानने और पढ़ने की जरूत है।

water drinking water cold interesting fact story drinks fact A water Cold And Hot Water Fact hot Hot And Cold Water Fact How does hot water turn into ice quickly? Importance of Water in 1 day Is H2O water or oxygen? Properties of water story of water the right way The water Types of water water - wikipedia What are 4 properties of water? What is the right way to drink water? What is water What is water explain? Why is water important for life?
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें