Advertisment

Bhopal Water-Electricity Crisis: परेशानी से बचने के लिए कर लें व्यवस्था, भोपाल में आज यहां नहीं आएगा पानी, लाइट रहेगी गुल

Bhopal Water Crisis: राजधानी भोपाल में आज मेंटेनेंस के चलते कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. साथ ही कई जगह लाइट भी गुल रहेगी.

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Water Supply : आज से इन कॉ​लोनियों में नहीं आएगा पानी, यहां चेक करें लिस्ट

भोपाल| Bhopal Water-Electricity Crisis: बारिश का मौसम शुरू होते ही परेशानियां शुरू हो जाती हैं. राजधानी भोपाल में आज मेंटेनेंस के चलते कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी, जिसके चलते परेशानी से बचने के लिए आप भी पहले से व्यवस्था कर लें. चलिए जानते हैं किन इलाकों में आज वाटर सप्लाई बंद रहेगी.

Advertisment

3 July Ka Panchang: आज का पंचांग में जानें कब तक रहेगा राहुकाल, क्या कहती है आपकी राशि

भोपाल में इतने बजे से बंद रहेगा पंप हाउस – Bhopal Water-Electricity Crisis:

राजधानी भोपाल ( Bhopal Water Electricity Crisis) में आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पंप हाउस बंद रहेगा. जिसके चलते शाम तक पानी सप्लाई नहीं हो सकेगा. यही कारण है कि शहर की करीब 20% आबादी को आज पानी की समस्या के जूझना पड़ सकता है. आपको बता दे ये पानी की सप्लाई कोलर के एरिया में प्रभावित होगी. जहां आज कोलार फिल्टर प्लांट कैंपस में स्थित क्लियर वाटर पंप हाउस में मेंटेनेंस का काम होना है. इसलिए यदि आप भी कोलर निवासी हैं तो आपको पानी की समस्या से बचनी के लिए ये खबर जरुर पढ लेनी चाहिए.

Advertisment

इन इलाकों पर पड़ेगा असर - Bhopal Water-Electricity Crisis:

आरिफ नगर, रेशम केंद्र, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, कांग्रेस नगर, जेपी नगर, ग्रीन पार्क, शांति नगर, बाल विहार, शाहजहांनाबाद, अरेरा कॉलोनी ई-6, सूरज नगर, नया बसेरा, डीआरपी लाइन, राहुल नगर, शास्त्री नगर, वहीदिया स्कूल, इब्राहिमपुरा आदि शामिल हैं।

कोलार के कई इलाकों में आज रहेगी बिजली गुल  Bhopal Kolar Water-Electricity Crisis:
बारिश के पहले मेंटेनेंस के चलते मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हाईटेंशन डिवीजन द्वारा सोमवार को लाइट कृति की जाएगी. कोलार में 33 केवी क्षमता के 1 फीडर और 11 केवी क्षमता के दूसरे फीडर पर बिजली लाइन से जुड़े काम किए जाएंगे। जिसके चलते इन दोनों फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी। आपको बता दें इस काम के लिए बिजली कंपनी द्वारा रविवार को शटडाउन शेड्यूल जारी कर दिया गया था. जिसके अनुसार इन भोपाल में बिजली सप्लाई ( Bhopal Water-Electricity Crisis) नहीं होगी. इसमें आशीर्वाद कॉलोनी, बंजारी चौराहा, सागर एन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स एवं आसपास के इलाके शामिल हैं।

Water-Electricity Crisis, Make arrangements to avoid trouble, water will not come here in Bhopal today

Advertisment
bhopal news water crisis in bhopal Bhopal Kolar Water Supply : bhopal water supply news Bhopal Water-Electricity Crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें