हाइलाइट्स
-
आज भोपाल में बिजली-पानी सप्लाई बंद
-
सुबह 11 से शाम 6 बजे तक बिजली का शटडाउन
-
अलग-अलग समय पर होगी बिजली की कटौती
Bhopal News: भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में आज 2 से 7 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। वहीं कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई भी बंद रहेगी। आपको बता दें कि सुबह 11 से शाम 6 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया जाएगा। जिसकी वजह से केरवा फिल्टर प्लांट बंद रहेगा और पानी की सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम समय से निपटा लें ताकि बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें।
Bhopal News: भोपाल के इन इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाई रहेगी बंद, ये रहेगा शेड्यूलhttps://t.co/PbLRLXPjMe#bhopal #mpnews #water #electricitysupply #madhyapradeshnews pic.twitter.com/6uTs3NX9OB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 30, 2024
इन इलाकों में होगी बिजली की कटौती
सुबह 8 से 10 बजे तक
इमामी गेट, जीएडी चौराहा और आसपास के इलाके।
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक
लालघाटी, कोहेफिजा एरिया, बरेला गांव
सुबह 9 से दोहपर 3 बजे तक
इंडस्ट्रियल एरिया के साथ आसपास के क्षेत्र।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक
निर्मला देवी गेट, एमराल्ड कॉलोनी, डीके हनी होम्स, आम्र विहार, स्वागत बंगलो, वरुण नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और आसपास के इलाके।
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक
बालाजी नगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
इन इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई
जोन-18 और 19 के अंतर्गत आने वाले सभी इलाके जैसे- सर्वधर्म कॉलोनी, दामखेड़ा, अमरनाथ कॉलोनी, अंबेडकर नगर
कान्हाकुंज, गुडशेफर्ड, दानिश कुंज, महाबली नगर, सांईनाथ नगर, राजहर्ष, ओमनगर, राजवेद, सनखेड़ी, गणेश नगर, बांसखेड़ी, प्रियंका नगर, 610 क्वाटर्स (Bhopal News) शामिल रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: MP Monsoon Session: नर्सिंग घोटाले पर सरकार को सदन में घेरेगी कांग्रेस, बड़ी रणनीति तैयार