Advertisment

WATCH: सेमीफाइनल में हार के बाद भावुक दिखाई दिए कप्तान रोहित शर्मा, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
WATCH: सेमीफाइनल में हार के बाद भावुक दिखाई दिए कप्तान रोहित शर्मा, देखें वीडियो

T20 World Cup 2022:  टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ एक बार फिर भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया। जिसके बाद भारत के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस काफी निराश है। वहीं रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में खिताब न जीता पाने पर काफी भावुक दिखाई दिए। उनके चेहरे से मायूसी साफ झलक रही थी।

Advertisment

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल वक्त है। नॉकआउट मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को संभाल नहीं सके। जिसके बाद कोच राहुल द्रविड ने कंधा थपथपा रोहित को हौसला दिया। देखे वीडियो...

https://twitter.com/tanayvasu/status/1590669161050820608?s=20&t=dNNFCiWLeQH_qY4Aa0RaVA

बता दें कि जहां सारा देश जीत की उम्मीद कर रहा था इसके उलट भारतीय टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। 169 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के ओपनर जॉस बटलर और ऐलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। भारत के सभी बॉलर इनके सामने असहाय नजर आए। इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 168 रन बनाए थे। जिसपर पानी फेरते हुए इंग्लैंड ने मुकाबला मात्र 16 ओवर में ही 10 विकेट से  मुकाबला अपने नाम कर लिया और फाइनल में जगह बनाई।

Advertisment
Rohit Sharma India vs England India vs England Semifinal india lost england india lost semifinal india vs england match highlights india vs england scorecard india vs england semifinal lost rohit sharma crying rohit sharma crying pics rohit sharma emotional
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें