Advertisment

WATCH: जवान के साथ योगा करता नजर आया कुत्ता, लोग हैरान, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
WATCH: जवान के साथ योगा करता नजर आया कुत्ता, लोग हैरान, देखें वीडियो

WATCH: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमें कुछ को देख लोग हैरान रह जाते है। आज के दौर में लोगों को कुत्ते बहुत पसंद होते है। इसके पीछे उसकी वफादारी बड़ी वजह है। सोशल मीडिया पर कुत्ते से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुत्ता जवान के साथ योगा करता नजर आ रहा है।

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता सीआईएसएफ के जवान के साथ योगा कर रहा है। जवान जैसे जैसे कर रहा है, वह कुत्ता ठीक वैसे वैसे कर रहा है। वीडियो की शुरूआत में जवान जैसे ही पुश अप की अवस्था में जाता है वैसे ही कुत्ता भी करता है। जब वह जवान बैठा है तो कुत्ता भी बैठ जाता है और जब वह खड़ा होता है तो कुत्ता भी खड़ा हो जाता है। इस दौरान वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली के किसी मेट्रो स्टेशन का है।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस दौरान कैप्शन में लिखा है कि ट्रो स्टेशन पर ट्रेनिंग बॉन्ड दिखाते हुए सीआईएसएफ के जवान। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो है। देखें वीडियो...

Advertisment
Viral Video वायरल वीडियो yoga Delhi Metro Station instagram video cisf personnel dog doing yoga metro yoga step of yoga stunned people कुत्ता मेट्रो स्‍टेशन योगा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें