Advertisment

Watch: जंगली कुत्तों ने बाघ को घेरा, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Watch: जंगली कुत्तों ने बाघ को घेरा, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते है। हम सब जानते है किजंगल में रह रहे जानवरों को भोजन के लिए हर रोज कई चुनौतियों (Challenges) का सामना करना पड़ता है। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुत्तों का एक ग्रुप बाघ को घेर लेता है फिर क्या हुआ आइए जानते है।

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ जंगली कुत्ते बाघ को अकेला देख उसे घेरने की कोशिश में है। हालांकि बाघ जंगली कुत्तों को खुद पर हावी नहीं होने देता है और अकेले ही सभी को आड़े हाथों लेना शुरू कर देता है। जंगली कुत्ते(ढोल) मिलकर भी बाघ (Tiger) का बाल भी बांका नहीं कर पाए।

बता दें कि वीडियो को वन अधिकारी सुसंता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा- ढोल के लिए बाघ खतरनाक विरोधी हैं, क्योंकि उनके पास एक ही पंजा प्रहार से ढोल को मारने की पर्याप्त ताकत है। ढोल पैक उच्च बाघ घनत्व वाले क्षेत्रों में छोटे होते हैं क्योंकि बाघ सीधे ढोल को मारते हैं।
लेकिन यहां वे शीर्ष शिकारी के साथ भी एक मौका ले रहे हैं। देखें वीडियो...

https://twitter.com/susantananda3/status/1587430382286143489?s=20&t=5ys1jDLF0vi7mF3Imj8C5Q

Advertisment

वहीं वीडियो को देख ट्विटर यूजर मजेदार कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा-ऐसा लगता है कि वे जानबूझकर राजा को चुनौती दे रहे हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा-ढोल सोच रहे होंगे: मौत को छूकर, टक से वापस आ गया।

video viral Viral Video NEWS tiger attack dog attack Video Trending recent tiger attack 2021 recent tiger attack 2022 Social Media Viral Vide Survival of the fittest tiger attack helicopter tiger attack in india 2022 tiger attack movie tiger attack stallion tiger attack today tiger attack wounds wild animals wild dogs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें