Advertisment

FRIENDSHIP DAY 2022: अपने दोस्तों के साथ देखें ये 4 फिल्में ,दीजिए एक शाम दोस्ती के नाम

आप सभी को यह पता ही होगा की अगस्त महीने के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं। दोस्तों केलिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं।

author-image
Bansal News
FRIENDSHIP DAY 2022: अपने दोस्तों के साथ देखें ये 4 फिल्में ,दीजिए एक शाम दोस्ती के नाम

FRIENDSHIP DAY 2022: आप सभी को यह पता ही होगा की अगस्त महीने के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं। दोस्तों केलिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं।इस दिन दोस्त एक दूसरे को फ्रेंडशिप डे भी विश करते है और फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं। कहा जाता है की फ्रेंडशिप बैंड बांधने से दोस्ती और भी गहरी होती हैं।

Advertisment

अगर आप अपनी दोस्ती को और भी गहरा और मजबूत बनाना चाहते है तो ऐसे कुछ फिल्मे है जिसे देखकर आपकी दोस्ती काफी मजबूत हो जाएगी इन फिल्मों को दोस्तो के साथ देखकर आपापनी दोस्ती और भी मजबूत कर सकते हैं।

यह जवानी है दीवानी (YEH JAWAANI HAI DEEWANI)

आयान मुखर्जी की फिल्म यह जवानी है दीवानी स्कूल फ्रेंड्स की कहानी है जिसमे रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन, और आदित्य रॉय कपूर ने अहम भूमिका निभाई हैं। यह फिल्म दोस्तो की ट्रिप, स्टूडेंट लाइफ, कॉलेज लाइफ, आम जिंदगी में दोस्तो का महत्व को दिखाता हैं।

publive-image

छिछोरे(CHHICHHORE)

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म दोस्ती की मिसाल दिखाती है। नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका हैं। यह दोस्तो के कॉलेज लाइफ को दिखाता है और मुसीबत में एक दूसरे केलिए खड़े रहना सीखता हैं।

Advertisment

CHICHHORE

जिंदगी न मिलेगी दोबारा (ZINDAGI NA MILEGI DOBARA) 

जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा भी कई लोगों की फेवरेट फिल्म है। स्पेन में रोड ट्रिप ले रहे ऋतिक रोशन , अभय देओल और फरहान अख्तर  काफी रिलेटेबल हैं और उनके बीच की बातें और अनुभवों को दर्शक आज भी पसंद करते हैं। ये फिल्म अपने कमाल के गानों और खूबसूरत कविताओं के भी जानी जाती है। यह फिल्म यह दिखाता है की लोग कैसे मिलते है, बिछड़ते है, दोस्त कैसे बनते है , जिंदगी में दोस्त कितने जरूरी हैं ,और सबसे बड़ी बात , जिंदगी एक ही बार जीने को मिलती है।

ZINDAGI NA MILEGI DOBARA

वीरे दी वेडिंग (VEERE DI WEDDING)

अगर आप एक लड़की हैं और आपके पास भी एक गर्ल्स गैंग हैं तो आपको यह फिल्म काफी पसंद आएगी। अगर आप अपनी फ्रेंड्स के साथ एक फिल्म देखने का सोच रही हैं तो करीना कपूर, सोनम कपूर आहूजा , स्वरा भास्कर  और शिखा तलसानिया स्टारर ये फिल्म आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। ये एक अच्छी लाइट-हार्टेड कॉमेडी फिल्म है।

VEERE DI WEDDING

Advertisment
चैनल से जुड़ें