/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yhn-yhn.jpg)
Virat Kohli Controversial OUT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। यह विराट कोहली का होम ग्राउंड है, इस वजह से फैन्स उनसे काफी उम्मीदें लगाए बैठे है। लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अच्छी शुरुआत बावजूद विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
पहली पारी में कोहली को 44 रन पर मैथ्यू कुन्हैनमैन ने LBW ऑउट कर दिया। जो अब विवाद का रूप ले चुका है। दरअसल, कुन्हैनमैन की बॉल कोहली के पैड पर जा लगी, जिसे फील्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया। हालांकि कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन चीजें साफ नहीं हुईं। अंपायर्स कॉल के चलते कोहली को आउट दे दिया गया।
फिर क्या था सोशल मीडिया पर अंपायर को कोहली के फैंस ने काफी ट्रोल किया। वहीं मामला सामने आने के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने इसे गलती तो कई ने इसे सही अनलकी करार दिया। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने अंपायर का सपोर्ट किया और कहा कि अंपायर को गलत नहीं कह सकते। वहीं पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर और पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने कोहली को अनलकी कहा। दोनों ने माना कि कोहली को गलत आउट दिया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-19-010559.jpg)
पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले स्पिनर नाथल लियोन ने फैसले को सही बताया। लियोन ने कहा, "मुझे लगता है कि सही निर्णय लिया गया था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट कह रहे होंगे कि (उन्होंने इसे हिट किया) और यह शायद उनके पक्ष में जाना चाहिए था। अंपायरों को सलाम। इन परिस्थितियों में फैसला देना कठिन है। हम गेंदबाज दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और फैसला हमारे पक्ष में आया। आखिरकार निर्णय सही ही रहा। "
जानिए क्या कहता है आईसीसी का नियम?
रिव्यू देखने पर ऐसा लग रहा था कि बल्ला पहले लगा है, लेकिन अंपायर को लगा कि गेंद पैड पहले लगा है। इस वजह से कोहली को आउट दिया गया। नियम के मुताबिक, LBW के दौरान अगर बॉल बल्लेबाज और बल्ले पर एक साथ लगती है, तब इसे बल्ले पर बॉल लगना माना जाएगा। लेकिन कोहली के मामले में ऐसा नहीं हुआ है। LBW के नियम के मुताबिक, अगर बल्ले पर बॉल लगती है तो वह LBW आउट नहीं दिया जाता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें