Advertisment

Warren Buffett Donation: 10वें सबसे अमीर आदमी ने किया 44000 करोड़ का दान, वसीयत में किया बदलाव; अब कौन होगा इसका वारिस

Warren Buffet Donation: दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेन बफेट ने अपने करोड़ों के शेयर दान कर दिए। साथ ही अपनी वसीहत भी बदल दी।

author-image
aman sharma
Warren Buffett Donation: 10वें सबसे अमीर आदमी ने किया 44000 करोड़ का दान, वसीयत में किया बदलाव; अब कौन होगा इसका वारिस

दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेन बफेट (Warren Buffett Donation) एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने करोड़ों के शेयर दान कर दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी वसीयत में भी बदलाव कर दिया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनकी वसीयत का वारिस कौन होगा? 93 साल के दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेस बफेट के गुजरने के बाद उनकी संपत्ति किसे मिलेगी? साथ ही दान में दिए गए करोड़ों रुपए के शेयर का लाभ किसको मिलने वाला है? यह वह सवाल है जिसका जवाब हर दूसरा व्यक्ति जानना चाहता है।

Advertisment

https://twitter.com/WarrenBuffett/status/573530466621517824?

किसे किया 44 हजार करोड़ का दान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वॉरेन बफेट (Warren Buffett Donation) ने अपनी कंपनी बर्कशायर के 5.3 बिलियन डॉलर यानी 44000 करोड़ रुपए (भारतीय करेंसी) के शेयर दान कर दिए हैं। उन्होंने यह दान सिर्फ या दो फाउंडेशन को नहीं बल्कि चार बड़ी चैरिटेबल फाउंडेशन को मिलेगा। इस लिस्ट में सबसे बड़ी चैरिटेबल फाउंडेशन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का नाम शामिल। वहीं, वॉरेन बफेट के बच्चों के ट्रस्ट को भी ये पैसा दिया जाएगा। इसी के साथ दुनिया के 10वें सबसे अमीर आदमी ने दरियादिली दिखाते हुए 57 अरब डॉलर का दान कर दिया।

कौन होगा वसीयत का वारिस?

वॉरेट बफेट ने इसके साथ वसीयत में भी बदलाव किया है। उनके गुजरने के बाद वॉरेट बफेट की वसीयत का कोई भी पैसा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को नहीं मिलेगा, बल्कि उनके उनकी दौलत का सारा पैसा एक नए ट्रस्ट को दिया जाएगा। इस ट्रस्ट के मालिक उनके तीनों बच्चों होंगे। वॉरेन बफेट ने कहा कि मुझे अपने बच्चों पर काफी गर्व है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो मेरी विरासत को सही ढंग से आगे बढ़ाएंगे।

शेयर किंग हैं वॉरेन बफेट

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब वॉरेन बफेट ने अपनी वसीयत में बदलाव किया है। इससे पहले भी वॉरेन बफेट ने अपनी वसीयत में कुछ बदलाव करवाया था, जिसके मुताबिक उनकी संपत्ति का 99 प्रतिशत हिस्सा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और उनके परिवार से जुड़े चार ट्रस्टों को मिलने की बात कही थी। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वॉरेन बफेट का बादशाह कहा जाता है और उनकी कुल नेट वर्थ 129 अरब डॉलर है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Arga River Bridge Collapsed: करीब 5 करोड़ में बना पुल ध्वस्त, झारखंड बॉर्डर पर हुआ हादसा; बारिश तक नहीं सह पाया ब्रिज

ये भी पढ़ें- Unbelievable Catch: इतिहास के वो तीन नामुमकिन कैच, जिसने इंडिया को बनाया वर्ल्ड चैंपियन; इन खिलाड़ियों ने दिलाई ट्रॉफी

Advertisment
चैनल से जुड़ें