Advertisment

BJP विधायक को MP-MLA कोर्ट से वारंट जारी

विधायक के खिलाफ साल 2019 में हंगामा करने और चक्काजाम करने पर मामला दर्ज किया गया था। लेकिन बार-बार बुलाने पर भी कोर्ट में पेश नहीं हुए।

author-image
Bansal News
MP Pee Scandal: भाजपा को बड़ा झटका, सीधी से इस नेता ने दिया इस्तीफा, कहा... इनकी वजह से छोड़ रहे हैं पार्टी

सागर। MP BJP MLA Warrant मध्य प्रदेश के एक बीजेपी विधायक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। साल 2019 के एक मामले में MP-MLA कोर्ट ने उन्हें वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट में लगातार अनुपस्थित रहने पर यह कार्रवाई की गई है। विधायक सहित करीब 6 लोगों के लिए यह वारंट जारी किया गया है। इस मामले में सुनवाई के लिए 25 मई का दिन तय किया गया है।

Advertisment

दरअसल, सागर के नरयावली से विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ साल 2019 में मकरोनिया थाने में हंगामा करने और चक्काजाम करने पर मामला दर्ज किया गया था। MP BJP MLA Warrant लेकिन बार-बार बुलाने पर भी विधायक एमएलए कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके बाद अब उन्हें और उनके साथा ही करीब 6 लोगों के नाम से वारंट जारी किया गया है।

MLA MP bjp Sagar Pradeep Laria MLA court Narayawali warrant issued
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें