भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। नौतपा के पांच दिनों में प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है। वहीं शुक्रवार को भी राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहे। हाल ही में मंदसौर जिले के सीतामऊ क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले भी देखने को मिले हैं। सागर और खुरई में भी तेज बारिश हुई है। छिंदवाड़ा में बुधवार को दोपहर भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। इसके साथ राजधानी में शाम सात बजे तेज हवाएं देखने को मिलीं। इसके साथ ही बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी प्रदेश के सभी संभागों में तेज बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में प्रीमानसून के संकेत दिख रहे हैं। साथ ही कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
प्रीमानसून की गतिविधियां शुरू…
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में नमी आना शुरू हो गई है। जिसके चलते आगे भी बादलों की तेज चमक-गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के चंबल, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन संभाग में तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं इंदौर, गुना और ग्वालियर में तेज उमस ने लोगों को जमकर तपाया। यहां बुधवार को मौसम बिल्कुल साफ रहा। शाम के समय शहरों में हल्के बादल छाए रहे। वहीं दतिया, सतना, खजुराहो, पचमढ़ी, उमरिया, सागर, रायसेन और मंडला जिलों में बारिश देखने को मिली है।
होशंगाबाद में भी बुधवार को दिन में बादल छाए रहे और उमस बनी रही। बता दें कि इस साल के नौतपा में केवल चार दिन ही तेज उमस और गर्मी देखने को मिली है। वहीं पांच दिन प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होती रही। अभी भी लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ा दिख रहा है। गुरुवार और शुक्रवार को भी भी राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में प्रीमानसून के संकेत भी दिए हैं।