रायपुर। मानसून विदा लेने से पहले प्रदेश को तरबरतर करेगा। मौसम विभान आज प्रदेश में अति बारिश की चेतावननी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़ और कोरबा भारी हो सकती है। अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है।
मानसूनी तंत्र व चक्रीय चक्रवात का रहेगा प्रभाव
मानसूनी तंत्र व चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा, रायगढ़ और जशपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा के आसार है। मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
इन इलाकों में होगी बारिश
इसके साथ ही कोरिया, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा, मरवाही तथा जांजगीर जिले में भी कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ बिजली गिर सकती है। इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों के साथ ही रायपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश भी होगी।
मौसम का मिजाज बदलेगा
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिन यानि पांच-छह अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा तो कुछ स्थानों में भारी वर्षा हो सकती है। छह अक्टूबर के बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और 12 अक्टूबर से मानसून की विदाई भी संभावित है। सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
रायपुर जिले में भी 1000 मिमी बारिश दर्ज
इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। प्रदेश में अब बारिश की स्थिति काफी अच्छी हो गई है और अब तक लगभग 1036 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। रायपुर जिले में भी 1000 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है।
ये भी पढ़ें:
Viral Video: जयपुर में एक आदमी ने मनी हाइस्ट सीरीज वाले कपड़े पहन कर उड़ाये पैसे, देखें वीडियो
MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक
Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, छत्तीसगढ़ मानसून, मौसम समाचार छग, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Weather Update, Chhattisgarh Monsoon, Weather News Chhattisgarh