Advertisment

अब पानी से चलेगा स्‍कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल

Pani Se Chalne Wala Scooter: भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण वाहन चला पाना मुश्किल हो रहा है।

author-image
Aman jain
अब पानी से चलेगा स्‍कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल

Pani Se Chalne Wala Scooter: भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण वाहन चला पाना मुश्किल हो रहा है।

Advertisment

इन बढ़ रही कीमतों के बीच मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों खासकर इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों का चलन काफी तेजी बढ़ गया है।

ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर आपके पेट्रोल के पैसे बचाता है मगर कुछ पैसे लाइट में खर्च भी कराता है।

publive-image

आज हम आपको एक ऐसे नए स्‍कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो न पेट्रोल से और न लाइट यानी बैटरी से चलने वाला है।

Advertisment

ये खास स्‍कूटर केवल और केवल हमारे और आपके द्वारा यूज किए जाने वाले पानी से चलने वाला है।

जी हां आपने सही पढ़ा ये नया स्‍कूटर पानी से चलेगा आइए हम आपको इस खास पानी से चलने वाले स्‍कूटर के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं।

इस कंपनी ने लॉन्‍च किया स्‍कूटर

भारत की अपनी एक कंपनी WardWizard Innovations ने India Mobility Global Expo 2024 में शोकेस किया गया है।

Advertisment

इस कंपनी ने पानी यानी हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाले स्कूटर का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

इस स्‍कूटर को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये पानी से चलने वाला स्‍कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह ले सकता है।

Distilled Water से चलेगा स्‍कूटर

आपको बता दे इस स्कूटर को चलाने के लिए डिस्टिल्ड वाटर (Distilled Water) की आवश्‍यकता होगी।

Advertisment

https://twitter.com/joy_ebike/status/1753440743677460544

डिस्टिल्ड वाटर को हम अपने घर में लगे inverter की बैटरी में भी डालते हैं। डिस्टिल्ड वाटर एक तरह का साफ पानी होता है। इसमें कोई मिलावट नहीं होती है।

इसको आप अपने घर पर भी तैयार कर सकते हैं इसे बनाने के लिए पहले नॉर्मल पानी को गर्म कर उसे भांप में बदलते है, फिर उसे ठंडा करके दोबारा पानी बना लेते है।

कई वीडियो में ऐसा बताया जाता है कि एसी से निकलने वाला पानी भी डिस्टिल्‍ड वाटर होता है और बरसात का पानी भी डिस्टिल्‍ड वाटर होता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1814907974986408136

इस स्‍कूटर में मिलने वाले फीचर्स

ये न्यू जनरेशन स्कूटर है, ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर स्‍कूटर का एक अच्‍छा विकल्‍प बन सकता है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंने वाले हैं। इस स्कूटर में 12 इंच के टायर साइज दिए जा सकते हैं।

इसमें आरामदायक हैंडलबार और डिजिटल मीटर देखने को मिलने वाला है। भारत की टूटी सड़कों पर कम्फर्ट राइड के लिए इसमें हैवी सस्पेंशन पावर मिलने वाला है।

इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलेगी, जो इसे हाई क्लास लुक देती है। इसमें आगे की तरफ एक बासकेट देखने को मिलने वाली है।

क्‍या होगी इसकी टॉप स्पीड

कंपनी ने इस स्‍कूटर की एक वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर शेयर की गई थी। इसमें एक लीटर डिस्टिल्ड वाटर डाला जा सकता है।

जिसके बाद इसमें लगे डिवासेज की वजह से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन अलग-अलग हो जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 30 ग्राम हाइड्रोजन से करीब 55km की ड्राइविंग रेंज देने वाला है।

इस स्‍कूटर की सड़क पर टॉप स्पीड 25kmph की होने वाली है। कंपनी ने अभी इसका प्रोटोटाइप वर्जन बनाया है, जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।

इसकी कीमत 70 हजार से शुरू हो सकती है। इसमें छोटी बैटरी भी दी जा सकती है। ये स्‍कूटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस स्‍कूटर को सड़क पर चलाने के लिए आपको RTO के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- अपने स्‍कूटर का ऐसे रखें अच्‍छा मेंटनेंस: सालों तक आपका साथ देगा वाहन, इन टिप्‍स और ट्रिक से आसान होगा काम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें