Balrampur Hospital News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक सिविल अस्पताल में शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई प्रसूता के प्रसव के बाद उसके परिजनों से पूरा डिलीवरी वार्ड धुलवाया गया। यह पूरा मामला जिले के वाड्रफ नगर सिविल अस्पताल का है। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद अस्पताल और पूरे स्टाफ, सरकार की किरकिरी हो रही है।
जानकारी मिली है कि गैना गांव निवासी गर्भवती (Balrampur Hospital News) को परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर सिविल अस्पताल वाड्रफ नगर में भर्ती कराया था। जहां प्रसूता को प्रसव के दौरान ओवर ब्लीडिंग हो गई। इस पर ड्यूटी पर मौजूद नर्स भड़क गई। नर्स के द्वारा परिजनों से पूरे प्रसव वार्ड को धुलवाया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Shahrukh Khan: सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के किंग खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी को थमाया नोटिस
स्टाफ मौजूद, लेकिन परिजनों से सफाई क्यों
इस पूरे घटनाक्रम (Balrampur Hospital News) में सामने यह आया है कि जब अस्पताल में सफाई के लिए पूरा अमला है। इसके बाद भी प्रसूता के परिजनों से क्यों वार्ड की सफाई कराई गई। इस मामले में बीएमओ के द्वारा इस मामले की जानकारी समाचार माध्यमों और परिजनों से मिलने के बाद जांच कराने का आश्वासन दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ पर एक्शन: गुजारात की छवि खराब करने के आरोप में दीपक बैज पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला