/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Hariyana-Raj.webp)
Haryana-Rajasthan roadways: राजस्थान और हरियाणा रोडवेज में आजकल जंग छिड़ी हुई है। हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेट की 90 बसों की चालान काट दिए, जवाब में रविवार को राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के 26 चालान काट दिए गए। यह टकराव बढ़ता जा रहा है। यह सब तब हो रहा है, जब दोनों ही राज्यों में एक ही पार्टी 'बीजेपी' की सरकारें हैं। इसकी शुरुआत मामूली मुद्दे को लेकर (Haryana-Rajasthan roadways) हुई।
टकराव की यहां से हुई शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी। कंडक्टर ने उससे टिकट मांगा। महिला कांस्टेबल ने जब टिकट नहीं दिया, तो कंडक्टर ने उसका चालान काट दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे हरियाणा पुलिस को गुस्सा आ गया (Haryana-Rajasthan roadways) है।
हरियाणा पुलिस की कार्रवाई से राजस्थान रोडवेज में मचा हड़कंप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Haryana-Rajasthan-roadways-300x225.webp)
इसके बाद हरियाणा पुलिस राजस्थान से गुजरने वाली हर बस का चालान काट रही है, कभी प्रदूषण प्रमाण पत्र के नाम पर, कभी ड्राइवर और कंडक्टर की उचित वर्दी के नाम पर, तो कभी टायर में हवा कम-ज्यादा होने के नाम पर। पिछले दो दिनों से हरियाणा पुलिस द्वारा अचानक और भारी मात्रा में काटे जा रहे चालानों ने राजस्थान रोडवेज में हड़कंप मचा दिया (Haryana-Rajasthan roadways) है।
ये भी पढ़ें: दिवाली छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन: कोटा-दानापुर और उधना-गोरखपुर के लिये भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन
अब दोनों राज्यों के अफसर हुए सक्रिय, बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला अब दोनों राज्यों की सरकार तक पहुंच गया है। अधिकारियों को निर्देश मिले हैं कि मामले को जल्द निपटाएं। इससे दोनों राज्यों की सरकारों की बदनामी हो रही है। इसके बाद दोनों राज्यों के अफसर सक्रिय हो गए हैं। राजस्थान परिवहन विभाग के अधिकारी हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। यहां बता दें कि महिला कांस्टेबल का टिकट ना लेने पर चालान काटने का वायरल वीडियो के कारण राजस्थान और हरियाणा में बवाल मचा हुआ है। इससे दोनों राज्यों की सरकारों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में अब विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी सरकारों के प्रबंधन पर चुटकी ले रही (Haryana-Rajasthan roadways) हैं।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को दिवाली पर भी बहाना होगा पसीना: रोहित-कोहली समेत सभी खिलाड़ियों का ट्रेनिंट सेशन में हिस्सा लेना जरूरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें