Advertisment

हरियाणा और राजस्थान रोडवेज में छिड़ी जंग: लेडी कॉस्टेबल को लेना पड़ी बस की टिकट तो मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

Haryana-Rajasthan roadways: हरियाणा और राजस्थान रोडवेज में छिड़ी जंग, लेडी कॉस्टेबल को लेना पड़ी बस की टिकट तो मचा बवाल, जानें डिटेल

author-image
BP Shrivastava
Haryana-Rajasthan roadways

Haryana-Rajasthan roadways: राजस्थान और हरियाणा रोडवेज में आजकल जंग छिड़ी हुई है। हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेट की 90 बसों की चालान काट दिए, जवाब में रविवार को राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के 26 चालान काट दिए गए। यह टकराव बढ़ता जा रहा है। यह सब तब हो रहा है, जब दोनों ही राज्यों में एक ही पार्टी 'बीजेपी' की सरकारें हैं। इसकी शुरुआत मामूली मुद्दे को लेकर (Haryana-Rajasthan roadways)  हुई।

Advertisment

टकराव की यहां से हुई शुरुआत

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी। कंडक्टर ने उससे टिकट मांगा। महिला कांस्टेबल ने जब टिकट नहीं दिया, तो कंडक्टर ने उसका चालान काट दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे हरियाणा पुलिस को गुस्सा आ गया (Haryana-Rajasthan roadways) है।

हरियाणा पुलिस की कार्रवाई से राजस्थान रोडवेज में मचा हड़कंप

publive-image

इसके बाद हरियाणा पुलिस राजस्थान से गुजरने वाली हर बस का चालान काट रही है, कभी प्रदूषण प्रमाण पत्र के नाम पर, कभी ड्राइवर और कंडक्टर की उचित वर्दी के नाम पर, तो कभी टायर में हवा कम-ज्यादा होने के नाम पर। पिछले दो दिनों से हरियाणा पुलिस द्वारा अचानक और भारी मात्रा में काटे जा रहे चालानों ने राजस्थान रोडवेज में हड़कंप मचा दिया (Haryana-Rajasthan roadways) है।

ये भी पढ़ें: दिवाली छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन: कोटा-दानापुर और उधना-गोरखपुर के लिये भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

Advertisment

अब दोनों राज्यों के अफसर हुए सक्रिय, बातचीत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला अब दोनों राज्यों की सरकार तक पहुंच गया है। अधिकारियों को निर्देश मिले हैं कि मामले को जल्द निपटाएं। इससे दोनों राज्यों की सरकारों की बदनामी हो रही है। इसके बाद दोनों राज्यों के अफसर सक्रिय हो गए हैं। राजस्थान परिवहन विभाग के अधिकारी हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। यहां बता दें कि महिला कांस्टेबल का टिकट ना लेने पर चालान काटने का वायरल वीडियो के कारण राजस्थान और हरियाणा में बवाल मचा हुआ है। इससे दोनों राज्यों की सरकारों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में अब विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी सरकारों के प्रबंधन पर चुटकी ले रही (Haryana-Rajasthan roadways) हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को दिवाली पर भी बहाना होगा पसीना: रोहित-कोहली समेत सभी खिलाड़ियों का ट्रेनिंट सेशन में हिस्सा लेना जरूरी

हरियाणा न्‍यूज राजस्थान न्यूज़ Haryana-Rajasthan roadways War of challans broke out between Haryana and Rajasthan roadways Lady constable had to buy bus ticket Lady constable was travelling in the bus without ticket Ruckus between Rajasthan Police and Haryana Police हरियाणा और राजस्थान रोडवेज के बीच छिड़ी चालान की जंग लेडी कांस्टेबल को बस का टिकट खरीदना पड़ा भारी लेडी कांस्टेबल बिना टिकट बस में कर रही थी यात्रा राजस्थान पुलिस और हरियाणा पुलिस के बीच हंगामा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें