Advertisment

वक्फ संशोधन विधेयक पर विवाद: मथुरा के हिंदू धर्मगुरु ने पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र, कॉलेज-अस्पताल बनाने की मांग

Waqf Amendment Bill Controversy; Mathura Hindu Dharmguru Vs PM Narendra Modi लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश हुआ है। वहीं दूसरी ओर हिंदू धर्म गुरु ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखा है।

author-image
Bansal news
Waqf Amendment Bill Controversy

रिपोर्टर, कृष्णा त्यागी

हाइलाइट्स

  • दिनेश फलाहारी ने पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र।
  • वक्फ की जमीन पर कॉलेज और अस्पताल बनाने की मांग।
  • पीएम मोदी को बताया हिंदुओं की आखिरी उम्मीद
Advertisment

Waqf Amendment Bill Controversy: लोकसभा में बुधवार 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया गया है। इसे लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से पत्र लिखा है। उनकी मांग की है कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर कॉलेज और अस्पताल बना दिए जाएं।

खून से लिखा पत्र

दिनेश फलाहारी ने खून से लिखे पत्र में कहा कि, "1947 में हिंदुओं के लिए हिंदुस्तान दिया गया था और मुसलमानों के लिए जिन्ना ने पाकिस्तान मांग लिया था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं को हमेशा ठगने का काम किया है। कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड बनाकर हिंदुस्तान की बेशकीमती जमीन मुसलमानों को दे दी।"

उन्होंने आगे लिखा कि, "आप हिंदुओं के गौरव हैं, आपसे ही उम्मीद बची है। वक्फ बोर्ड की इस अवैध संपत्ति की जांच करा कर इस पूरी संपत्ति को कॉलेज, अस्पताल और पुलिस क्वार्टर के लिए दे दिया जाए, जिससे जन समुदाय उसका लाभ उठा सके।"

Advertisment

वक्फ बोर्ड का समर्थन करने वाला देश विरोधी

दिनेश फलाहारी का कहना है कि जो भी व्यक्ति वक्फ बोर्ड का समर्थन करता है, वे देश विरोधी है। उन पर देशद्रोह की कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए, जिससे ये लोग पाकिस्तान में मजार और मस्जिद बना सकें और भाईचारा कायम कर सकें। ऐसे लोगों का हिंदुस्तान में कोई काम नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी को ट्वीट करके यह पत्र भेज दिया है।

ये वही दिनेश फलाहारी हैं, जिन्होंने तीन साल पहले ये प्रण लिया था कि जब तक मथुरा की मस्जिद श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से नहीं हट जाएगी, तब तक वे भोजन नहीं करेंगे। तब से अब तक वे बिना भोजन के ही रह रहे हैं और जहां भी जाते हैं, नंगे पैर चलते हैं।

प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज युवक टॉवर पर चढ़ा, कूदने की दी धमकी

UP Girlfriend Marriage

Maharajganj Boyfriend High Voltage Drama Case: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर गांव से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई। प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने जमकर ड्रामा किया। पढने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

pm narendra modi Mathura Waqf Bill Waqf Bill controversy Waqf Amendment Bill Controversy Dinesh Falahari President of Sri Krishna Janmabhoomi Sangharsh Nyas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें