/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Waqf-Amendment-Bill-Lok-Sabha-bjp-JDU-TDP-Congress.webp)
हाइलाइट्स
लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल
बीजेपी को मिला JDU और TDP का साथ
बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का वक्त तय
Waqf Amendment Bill Lok Sabha: केंद्र सरकार लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी। दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल सदन में पेश किया जा सकता है। वक्फ बिल के समर्थन में बीजेपी को JDU और TDP का साथ मिल गया है। ऐसे में विपक्ष में कांग्रेस ने भले ही व्हिप जारी किया है, लेकिन वक्फ संशोधन विधेयक का सदन से पास होना तय माना जा रहा है। विपक्ष ने बिल पर 12 घंटे चर्चा की मांग की थी, लेकिन सरकार ने 8 घंटे का वक्त दिया है।
JDU और TDP के सुझाव सरकार ने माने
केंद्र सरकार ने JDU और TDP के तीनों सुझाव मान लिए हैं। ऐसे में बीजेपी को दोनों पार्टियों का समर्थन मिल गया है।
1. कानून को पिछली तारीख से लागू नहीं करना चाहिए।
2. पुरानी मस्जिद, दरगाह या दूसरे मुस्लिम धार्मिक स्थान से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
3. जमीन राज्यों का विषय है। जमीन पर राज्यों की भी स्पष्ट राय ली जाए।
बीजेपी और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bjp-vs-congress-300x193.webp)
BJP ने व्हिप जारी करके अपने सांसदों को सदन में पूरे समय मौजूद रहने को कहा है। वहीं कांग्रेस ने भी अपने सभी सांसदों को बजट सत्र के तीनों दिन सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है।
वक्फ संशोधन बिल से ये होगा बदलाव
पुराना कानून
1. सेक्शन 40 में रीजन टु बिलीव के तहत अगर वक्फ बोर्ड किसी प्रॉपर्टी पर दावा करता है तो उस प्रॉपर्टी का मालिक सिर्फ 'वक्फ ट्रिब्यूनल' में ही अपील कर सकता है।
2. वक्फ ट्रिब्यूनल का फैसला आखिरी माना जाता है। उसे चुनौती नहीं दी जा सकती।
3. किसी जमीन पर मस्जिद हो या उसका उपयोग इस्लामिक कामों के लिए हो तो वह ऑटोमैटिक वक्फ संपत्ति हो जाती है।
4. वक्फ बोर्ड में महिलाओं और अन्य धर्म के लोगों की नियुक्ति नहीं हो सकती।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/waqf-board-loksabha-300x168.webp)
नया बिल
1. नए बिल के अनुसार प्रॉपर्टी का मालिक ट्रिब्यूनल के अलावा रेवेन्यू कोर्ट, सिविल कोर्ट या अन्य ऊपरी कोर्ट में अपील कर सकेगा।
2. वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की जा सकेगी।
3. जब तक किसी ने प्रॉपर्टी वक्फ को दान न की हो, वह वक्फ संपत्ति नहीं होगी। भले ही उस प्रॉपर्टी पर मस्जिद बनी हो।
4. वक्फ बोर्ड में 2 महिलाओं और अन्य धर्म के 2 सदस्यों की नियुक्ति हो सकेगी।
सीएम योगी बोले- हर अच्छे काम का विरोध
[caption id="attachment_787864" align="alignnone" width="611"]
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ[/caption]
UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है, इसी तरह वक्फ संशोधन विधेयक पर भी हंगामा हो रहा है। जो लोग इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं क्या वक्फ बोर्ड ने मुसलमानों का भी कोई कल्याण किया है ? वक्फ सरकारी संपत्ति पर जबरन कब्जे का माध्यम बन गया है।
वक्फ बिल से मुसलमानों को फायदा
शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि पिछले 75 साल से मुसलमानों को गुमराह करने के लिए फर्जी कहानियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आम मुसलमान तुष्टिकरण नहीं चाहते, वे सशक्तीकरण चाहते हैं। वक्फ बिल से सबसे ज्यादा फायदा मुसलमानों को होगा।
'वक्फ बर्बाद बिल'
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल को 'वक्फ बर्बाद बिल' कहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार का एकमात्र मकसद मुसलमानों से नफरत फैलाना और हिंदुत्व की विचारधारा लागू करना है।
वादा करके निभाया: कानपुर सांसद रमेश अवस्थी नेत्रहीन बच्चों को कराएंगे संसद की यात्रा, वक्फ बिल पेश होगा, बच्चे सुनेंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Lok-Sabha-Waqf-Amendment-Bill-Kanpur-MP-Ramesh-Awasthi-blind-children-visit-Parliament.webp)
Kanpur MP Ramesh Awasthi Promise: अक्सर आपने लोगों से सुना होगा कि नेता वादे करते हैं और उन्हें भूल जाते हैं, लेकिन कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने बीती 26 जनवरी को कानपुर के जवाहर नगर के अंध विद्यालय के बच्चों से किया एक वादा निभाया है। बच्चों को वे संसद ले गए हैं। सदन में जब वक्फ संशोधन बिल पेश होगा तो कानपुर के नेत्रहीन बच्चे लोकसभा की कार्यवाही को सुनेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें