Advertisment

बसाना चाहते थे अपना परिवार, लेकिन हुआ ऐसा की परिजन नजारा देख हो गए अचभिंत

बसाना चाहते थे अपना परिवार, लेकिन हुआ ऐसा की परिजन नजारा देख हो गए अचभिंत Wanted to settle my family, but it happened that the relatives were surprised to see the sight sm

author-image
Bansal News
बसाना चाहते थे अपना परिवार, लेकिन हुआ ऐसा की परिजन नजारा देख हो गए अचभिंत

सतना। प्यार में साथ जीने मरने की कसमे तो बहुत से प्रेमी-प्रेमिका खाता है लेकिन इस ऐसी घटना सामने आ रहे जो सबको अचंभित कर रही है। मध्यप्रदेश के सतना में प्रेमी जोड़े के शव एक कमरे में मिले। कमरे में सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड करने से पहले युवक ने आपने बड़े भाई को कॉल करके सुसाइड करने की जानकारी दे दी थी। युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला और युवती का शव युवक के पैर के पास मिला। युवती की मौत गोली लगने से हुई है उसके गले के पास गोली लगने का निशान मिला है। मरे में देसी कट्टा और डायरी में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ । सुसाइड नोट में लिखा है कि हमें जलाया न जाए, बल्कि मेडिकल कॉलेज में रिसर्च के लिए दे दिया जाए।

Advertisment

बता दें ये मामला कोलगांव थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर का है। जहां प्रेमी - प्रेमिका का शव मिला है। युवती का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला तो वहीं युवक का शव उसी कमरे में फंदे पर मिला। उसके पैरों के पास कट्टा भी पड़ा था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाह रहे थे। दोनों आपस में रिश्तेदार भी थे। युवती की बड़ी बहन की शादी युवक के सबसे बड़े भाई से हुई थी। दोनों के परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे थे। इसके चलते उन्होंने ये कदम उठान पड़ा।

Satna News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें