Advertisment

IRCTC Train Tour Package: करना चाहते है वैष्णोदेवी के साथ-साथ कई तीर्थ स्थलों के दर्शन? IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानिए कीमत

देश में धार्मिक जगहों के दर्शन की इच्छा रखने वाले यात्रियों को टेंशन लेने की कोई अब जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे पहले से ही...

author-image
Bansal News
IRCTC Train Tour Package: करना चाहते है वैष्णोदेवी के साथ-साथ कई तीर्थ स्थलों के दर्शन? IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानिए कीमत

IRCTC Train Tour Package: देश में धार्मिक जगहों के दर्शन की इच्छा रखने वाले यात्रियों को टेंशन लेने की अब कोई जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे पहले से ही कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने वाली कई ट्रेनें चला रहा है। वहीं, अब IRCTC ने वैष्णो देवी मंदिर के साथ-साथ कई तीर्थ और ऐतिहासिक स्थानों के लिए टूर पैकेज पेश किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... IPL 2023: शतक के बाद सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत करते दिखे शुभमन गिल, देखिए

IRCTC के "हरिद्वार-ऋषिकेश के साथ माता वैष्णोदेवी" वेकेशन 'टूर पैकेज में आगरा, मथुरा, वृंदावन, श्री माता वैष्णोदेवी कटरा, हरिद्वार और ऋषिकेश शामिल हैं। बता दें कि यह यात्रा 9 दिन और आठ-रात की होगी। यात्रा की शुरूआत 10 जून, 2023 से होगी।

यहां-यहां रूकेगी ट्रेन

आगरा- ताजमहल
मथुरा- कृष्ण जन्मभूमि
वृंदावन- प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर
कटरा- माता वैष्णो देवी मंदिर
हरिद्वार- मनसा देवी, हर-की-पौड़ी
ऋषिकेश-लक्ष्मण झूला, राम झूला

Advertisment

ये मिलेगी सुविधा

IRCTC द्वारा पेश किए गए टूर पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा, रहने, लॉन्ड्री और परिवहन सुविधा मिलेगी। यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना मिलेगा, जो शुद्ध शाकाहारी रहेगा। इसके अलावा किसी भी जरूरी मदद के लिए आईआरसीटीसी टूर मैनेजर्स पूरे समय ट्रिप पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें...  New Parliament Building: मध्य प्रदेश के इंदौर में बने अशोक चक्र से सजा है नया ससंद भवन

जानिए कितनी है टिकट की कीमतें

IRCTC के "हरिद्वार-ऋषिकेश के साथ माता वैष्णो देवी" टूर पैकेज के तहत डबल या ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए इकोनॉमी में स्लीपर क्लास का टिकट 15435 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 14430 रुपये का टिकट रखा गया है। वहीं 3rd एसी कोच में डबल/ ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति 29,580 रूपए देने होंगे जबकि बच्चों के लिए 23555 रूपये रखे गए है। वहीं, व्यस्कों के लिए 2AC में टिकट की कीमत 32480 रुपये और बच्चों के लिए 31060 रुपये तय की गई है।

Advertisment
IRCTC train tour package IRCTC Train Tour Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें