Tourist Train: देश में धार्मिक जगहों के दर्शन की इच्छा रखने वाले यात्रियों को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे पहले से ही कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने वाली कई ट्रेनें चला रहा है। वहीं अब भारतीय रेलवे अयोध्या से वैष्णो देवी तक के दर्शन कराने के लिए ट्रेन लेकर आया है। ऐसे में जो भी यात्री तीर्थ दर्शन करना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा अवसर है।
बता दें कि IRCTC ने अयोध्या से वैष्णो देवी तक दर्शन कराने वाली ट्रेन के लिए बेहद किफायती पैकेज लेकर आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह यात्रा पैकेज 11 दिन और 10 रात का होगा जिसमें यात्री को कई तीर्थ स्थलों का दर्शन करने का मौका मिलेगा।
यहां से होगी यात्रा की शुरूआत
बता दें कि तीर्थ यात्रा ट्रेन पैकेज की शुरूआत असम के डिब्रूगढ़ से होगी। यहां से ट्रेन खुलेगी, जो डिब्रूगढ़, मरियानी, लुमडिंग, गुवाहाटी, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार स्टेशन होते हुए तीर्थ स्थलों की दर्शन कराएगी। इन सभी में से किसी भी स्टेशन से आप ट्रेन में बोर्ड कर सकते है।
इस दिन से शुरू होगी यात्रा
बता दें कि इस टूर यात्रा पैकेज का आनंद 27 मई, 2023 से 5 जून, 2023 के बीच उठाया जा सकता है।
जानिए टिकट की कीमत
इस टूर पैकेज के लिए ट्रेन टिकट की बात करें तो इकॉनोमी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 20,850 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 31, 135 रुपये देने होंगे।
किन किन धार्मिक स्थलों पर आप जाएंगे
बता दें कि यात्रियों को अयोध्या में राम जन्म भूमि और हनुमानगढ़ी का दर्शन करने का मौका मिलेगा। वहीं कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के अलावा त्रिवेणी संगम और उसके आसपास के इलाके भी यात्रा में शामिल है। इसके साथ ही यात्री को प्रयागराज स्थित अलोपी देवी मंदिर के अलावा वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने का मौका मिलेगा।
यहां करे बुकिंग
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा वैष्णो देवी के साथ अयोध्या राम मंदिर टूर पैकेज के लिए आप www.irctc.co.in/nget पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते है।
MP Board 10th and 12th Result 2023: इस दिन जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, सामने आई तारीख!