Advertisment

Tourist Train: करने चाहते है अयोध्या से वैष्णो देवी तक के दर्शन? IRCTC लेकर आया है सबसे सस्ता टूर पैकेज

Tourist Train: करने चाहते है अयोध्या से वैष्णो देवी तक के दर्शन? IRCTC लेकर आया है सबसे सस्ता टूर पैकेज Tourist Train: Want to visit Ayodhya to Vaishno Devi? IRCTC has brought the cheapest tour package

author-image
Bansal News
Tourist Train: करने चाहते है अयोध्या से वैष्णो देवी तक के दर्शन? IRCTC लेकर आया है सबसे सस्ता टूर पैकेज

Tourist Train: देश में धार्मिक जगहों के दर्शन की इच्छा रखने वाले यात्रियों को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे पहले से ही कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने वाली कई ट्रेनें चला रहा है। वहीं अब भारतीय रेलवे अयोध्या से वैष्णो देवी तक के दर्शन कराने के लिए ट्रेन लेकर आया है। ऐसे में जो भी यात्री तीर्थ दर्शन करना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा अवसर है।

Advertisment

बता दें कि IRCTC ने अयोध्या से वैष्णो देवी तक दर्शन कराने वाली ट्रेन के लिए बेहद किफायती पैकेज लेकर आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह यात्रा पैकेज 11 दिन और 10 रात का होगा जिसमें यात्री को कई तीर्थ स्थलों का दर्शन करने का मौका मिलेगा।

यहां से होगी यात्रा की शुरूआत

बता दें कि तीर्थ यात्रा ट्रेन पैकेज की शुरूआत असम के डिब्रूगढ़ से होगी। यहां से ट्रेन खुलेगी, जो डिब्रूगढ़, मरियानी, लुमडिंग, गुवाहाटी, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार स्टेशन होते हुए तीर्थ स्थलों की दर्शन कराएगी। इन सभी में से किसी भी स्टेशन से आप ट्रेन में बोर्ड कर सकते है।

April Govt And School Holiday 2023 : सरकारी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, अप्रैल में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, कर लें तैयारी घूमने की

Advertisment

इस दिन से शुरू होगी यात्रा

बता दें कि इस टूर यात्रा पैकेज का आनंद 27 मई, 2023 से 5 जून, 2023 के बीच उठाया जा सकता है।

जानिए टिकट की कीमत

इस टूर पैकेज के लिए ट्रेन टिकट की बात करें तो इकॉनोमी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 20,850 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 31, 135 रुपये देने होंगे।

किन किन धार्मिक स्थलों पर आप जाएंगे

बता दें कि यात्रियों को अयोध्या में राम जन्म भूमि और हनुमानगढ़ी का दर्शन करने का मौका मिलेगा। वहीं कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के अलावा त्रिवेणी संगम और उसके आसपास के इलाके भी यात्रा में शामिल है। इसके साथ ही यात्री को प्रयागराज स्थित अलोपी देवी मंदिर के अलावा वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने का मौका मिलेगा।

Advertisment

यहां करे बुकिंग

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा वैष्णो देवी के साथ अयोध्या राम मंदिर टूर पैकेज के लिए आप www.irctc.co.in/nget पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते है।

MP Board 10th and 12th Result 2023: इस दिन जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, सामने आई तारीख!

indian railway IRCTC Tourist Train Ayodhya to Vaishno Devi gaurav yatra train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें