Navratri 2024 Jewellery Designs: हिंदू धर्म में त्यौहारों की अपनी अलग ही महत्वता होती है। भारतीय किसी भी त्यौहार को बड़े ही हर्षाेल्लास से मनाते हैं। साथ ही सभी त्यौहार में लोग खुद को अलग देखना पसंद करतें है खास कर महिलाएं ।
9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का त्यौहार की शुरूआत हो रही है। ऐसे में औरतों ट्रेडिशनल अटायर पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इस आटायर के साथ आपकी ज्वेलरी भी कॉफी ज्यादा मायने रखती है। कहा जाता है कि गहनों के बिना श्रृंगार अधूरा है और श्रृंगार बिना महिलाएं।
आज हम आपको कुछ ऐसी ज्वेलरी के बारे में बताएंगे जिससे आपका श्रृंगार अधूरा नहीं रहेगा। इसे पहन कर आप सबसे अलग तो लगेंगी ही साथ ही ये ज्वेलरी आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगी।
टेक्सटाइल ज्वेलरी
टेक्सटाइल ज्वेलरी मुख्यतौर पर कपड़ो से बनाई जाती है। यह देखने में जितनी सुंदर और आर्कषक लगती है पहनने में भी उतनी ही हल्की होती हैं। यह कलरफुल ज्वेलरी आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकतीं हैं।
बोहो पैटर्न ज्वेलरी
मल्टीकलर की होने की वजह से यह ज्वेलरी आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकतीं हैं। यह कॉफी स्टाइलिस और फैंसी डिजाइन की होती है। इस नवरात्रि ये बोहो पैटर्न ज्वेलरी जरूर ट्राय करें। यह अफगानी ट्रेडिशनल ज्वेलरी, आपको सबसे अलग और खूबसूरत लुक देगी।
टेराकोटा ज्वेलरी
ये ज्वेलरी नेचुरल क्ले से तैयार की जाती है, ये देखने में जितनी खूबसूरत लगती है पहनने के बाद और भी ज्यादा आकर्षक लगती है। मिट्टी से बने ये गहने आपको डिफरेंट लुक देतें हैं। एक बार इन गहनों को जरूर पहनें।
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को आजकल की मॉडर्न ज्वेलरी कहा जा सकता है। स्टर्लिंग सिलवर से तैयार ये ज्वेलरी की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती। हालांकि इसमें बहुत ज्यादा चमक नहीं होती क्योकि इसे एक तरह के मेटल को सिलवर के साथ मिला कर बनाया जाता है।
महिलाएं इसे डेली वियर में भी पहनना पसंद करती है। नवरात्रि में इस ज्वेलरी का अलग ही क्रेज होता है।
कच्छ ज्वेलरी
यह ज्वेलरी बाकी सारी ज्वेलरी से अलग होती है। ये ज्वेलरी (Navratri 2024 Jewellery Designs) देखने में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की तरह होती है लेकिन इसके पैटर्न्स कॉफी डिफरेंट लुक देतें हैं। ऐसे में इस नवरात्रि अगर आप कुछ हट कर ट्राई करना चाहती हैं ता ये बेस्ट आप्शन है। इस ज्वेलरी की खासियत है कि यह गुजरात के रण कच्छ में पहनी जाती है। वहां की महिलाएं इसे 12 महीना पहनती हैं।
शैल ज्वेलरी
शैल ज्वेलरी मुख्य रूप से समुद्री मोलस्क के सीपियों से बनाए जाते है। यह ज्वेलरी हमेशा ट्रेंड में रहती है। नवरात्रि के त्यौहार में महिलाएं इस ज्वेलरी को कॉफी पसंद करती हैं। यह देखने में कॉफी खूबसूरत लगती है।
यूक्रेनियन ज्वेलरी
यूक्रेन एक पूर्व यूरोपी देश है। यहां की ज्वेलरी (Navratri 2024 Jewellery Designs) ‘चेक ग्लास सीड बीड्स’ कॉफी ज्यादा फेमस है। भारत में भी इस ज्वेलरी को कॉफी पसंद किया जाता है। छोटे-छोटे कलरफुल बीड्स से इसकी डिजाइन बनाई जाती है। यह कम से कम दो रंगो को मिला कर बनाई जाती है। यह देखने और पहनने में भी कॉफी ज्यादा सुुंदर लगती है। नवरात्रि में यह ज्वेलरी आपको सबसे हट कर लुक देगी।