Advertisment

Hariyali Teej Maangtika Designs: हरियाली तीज पर अपनी सहेलियों से लगना है ज्यादा सुंदर, तो जरूर ट्राय करें ये मांग टीका

Hariyali Teej Maangtika Designs: हरियाली तीज पर अपनी सहेलियों से लगना है ज्यादा सुंदर, तो जरूर ट्राय करें ये मांग टीका

author-image
Manya Jain
Hariyali Teej Maangtika Designs: हरियाली तीज पर अपनी सहेलियों से लगना है ज्यादा सुंदर, तो जरूर ट्राय करें ये मांग टीका

Hariyali Teej Maangtika Designs: जैसा कि आप सभी जानतें हैं कुछ ही दिनों में हरियाली तीज है। हरियाली तीज एक जरुरी भारतीय त्यौहार है, जो महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है। इस पर्व के दौरान, महिलाएं सुंदर गहने पहनती हैं और साज-श्रृंगार करती हैं। जिसमें मांग टीका भी इस साज-श्रृंगार का अहम हिस्सा होता है।

Advertisment

अपने साड़ी या सूट के लिए मांग टीका को सही तरीके से चुनना जरुरी है.क्योंकि मांग टीके का साइज़ आपके चेहरे के हिसाब से आपके लुक को ख़राब कर सकता है. कई महिलाओं को समझ नहीं आता कि साड़ी या सूट के साथ कौनसा, किस डिजाइन और किस साइज का मांग टीका पहना जाए।

आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने ऑउटफिट के लिए किस डिजाइन का मांग टीका ले सकते हैं।

पोल्की मांग टीका: पोल्की मांग टीका अपने अनोखे डिज़ाइन और चमकदार रूप के कारण बेहद लोकप्रिय है। यह पारंपरिक राजस्थानी शैली का आभूषण है, जिसमें अपरिष्कृत हीरे और सोने का इस्तेमाल होता है। पोल्की मांग टीका हरियाली तीज पर विशेष रूप से पसंद किया जाता है, क्योंकि यह महिलाओं के ऑउटफिट को एक शाही और भव्य रूप देता है।

Advertisment

publive-image

कुंदन मांग टीका: कुंदन मांग टीका पारंपरिक भारतीय ज्वेलरी कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इसमें कीमतीं और मीनाकारी का बेजोड़ मेल होता है। हरियाली तीज पर कुंदन मांग टीका पहनकर महिलाएं अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं। यह मांग टीका अक्सर लाल, हरे और सुनहरे रंगों में उपलब्ध होता है, जो तीज के पारंपरिक परिधानों के साथ अच्छी तरह मेल खाता है।

publive-image

पर्ल मांग टीका: पर्ल या मोती का मांग टीका भी हरियाली तीज के लिए एक बढ़िया  विकल्प है। मोतियों की सुंदरता और सादगी इस मांग टीका को एक विशेष आकर्षण देती है। सफेद मोती के साथ अन्य रंगों का संयोजन इसे और भी आकर्षक बनाता है। पर्ल मांग टीका का डिजाइन सरल और शालीन होता है, जो तीज के पारंपरिक उत्सव के लिए परफेक्ट है।

publive-image

झूमर स्टाइल मांग टीका: झूमर स्टाइल मांग टीका का डिज़ाइन झूमर की तरह होता है, जो माथे पर फैलता है और एक खूबसूरत रूप देता है। यह मांग टीका विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए अच्छा है जो एक भव्य और आकर्षक लुक चाहती हैं। झूमर स्टाइल मांग टीका विभिन्न रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध होता है, जिससे हरियाली तीज के ऑउटफिट को एक नयी ऊँचाई मिलती है।

Advertisment

publive-image

मीनाकारी मांग टीका: मीनाकारी मांग टीका अपनी रंग-बिरंगी और कलात्मक डिजाइनों के लिए फेमस है। इसमें पत्थरों और एनामल पेंटिंग का खूबसूरत मिक्सचर होता है। हरियाली तीज के मौके पर मीनाकारी मांग टीका पहनकर महिलाएं अपने ऑउटफिट को और भी सुंदर बना सकती हैं।

publive-image

हरियाली तीज के अवसर पर महिलाएं इन विभिन्न प्रकार के मांग टीकों का चयन कर अपनी सुंदरता और ऑउटफिट को इन्हेंस दे सकती हैं। हर मांग टीका की अपनी विशेषता और आकर्षण है, जो इस त्यौहार की शोभा को और बढ़ा देता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें