/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Hariyali-Teej-Maangtika-Designs.webp)
Hariyali Teej Maangtika Designs: जैसा कि आप सभी जानतें हैं कुछ ही दिनों में हरियाली तीज है। हरियाली तीज एक जरुरी भारतीय त्यौहार है, जो महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है। इस पर्व के दौरान, महिलाएं सुंदर गहने पहनती हैं और साज-श्रृंगार करती हैं। जिसमें मांग टीका भी इस साज-श्रृंगार का अहम हिस्सा होता है।
अपने साड़ी या सूट के लिए मांग टीका को सही तरीके से चुनना जरुरी है.क्योंकि मांग टीके का साइज़ आपके चेहरे के हिसाब से आपके लुक को ख़राब कर सकता है. कई महिलाओं को समझ नहीं आता कि साड़ी या सूट के साथ कौनसा, किस डिजाइन और किस साइज का मांग टीका पहना जाए।
आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने ऑउटफिट के लिए किस डिजाइन का मांग टीका ले सकते हैं।
पोल्की मांग टीका: पोल्की मांग टीका अपने अनोखे डिज़ाइन और चमकदार रूप के कारण बेहद लोकप्रिय है। यह पारंपरिक राजस्थानी शैली का आभूषण है, जिसमें अपरिष्कृत हीरे और सोने का इस्तेमाल होता है। पोल्की मांग टीका हरियाली तीज पर विशेष रूप से पसंद किया जाता है, क्योंकि यह महिलाओं के ऑउटफिट को एक शाही और भव्य रूप देता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/पोल्की-मांग-टीका-559x559.jpeg)
कुंदन मांग टीका: कुंदन मांग टीका पारंपरिक भारतीय ज्वेलरी कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इसमें कीमतीं और मीनाकारी का बेजोड़ मेल होता है। हरियाली तीज पर कुंदन मांग टीका पहनकर महिलाएं अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं। यह मांग टीका अक्सर लाल, हरे और सुनहरे रंगों में उपलब्ध होता है, जो तीज के पारंपरिक परिधानों के साथ अच्छी तरह मेल खाता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Kundan-Maang-Tikka-559x559.jpeg)
पर्ल मांग टीका: पर्ल या मोती का मांग टीका भी हरियाली तीज के लिए एक बढ़िया विकल्प है। मोतियों की सुंदरता और सादगी इस मांग टीका को एक विशेष आकर्षण देती है। सफेद मोती के साथ अन्य रंगों का संयोजन इसे और भी आकर्षक बनाता है। पर्ल मांग टीका का डिजाइन सरल और शालीन होता है, जो तीज के पारंपरिक उत्सव के लिए परफेक्ट है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Pearl-Maang-Tikka-559x559.jpeg)
झूमर स्टाइल मांग टीका: झूमर स्टाइल मांग टीका का डिज़ाइन झूमर की तरह होता है, जो माथे पर फैलता है और एक खूबसूरत रूप देता है। यह मांग टीका विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए अच्छा है जो एक भव्य और आकर्षक लुक चाहती हैं। झूमर स्टाइल मांग टीका विभिन्न रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध होता है, जिससे हरियाली तीज के ऑउटफिट को एक नयी ऊँचाई मिलती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Jhumar-Style-Maang-Tika-559x559.jpeg)
मीनाकारी मांग टीका: मीनाकारी मांग टीका अपनी रंग-बिरंगी और कलात्मक डिजाइनों के लिए फेमस है। इसमें पत्थरों और एनामल पेंटिंग का खूबसूरत मिक्सचर होता है। हरियाली तीज के मौके पर मीनाकारी मांग टीका पहनकर महिलाएं अपने ऑउटफिट को और भी सुंदर बना सकती हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Meenakari-Maang-Tikka-559x559.jpeg)
हरियाली तीज के अवसर पर महिलाएं इन विभिन्न प्रकार के मांग टीकों का चयन कर अपनी सुंदरता और ऑउटफिट को इन्हेंस दे सकती हैं। हर मांग टीका की अपनी विशेषता और आकर्षण है, जो इस त्यौहार की शोभा को और बढ़ा देता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें