Advertisment

करवा चौथ की पूजा में दिखना है क्लासी: तो ऑर्गेंजा साड़ी जरूर करें ट्राई, आपके लुक को बनाएंगी परफेक्ट, यहां देखें डिजाइन

Karwachauth Organza Saree Designs: करवा चौथ की पूजा में दिखना है क्लासी, तो ऑर्गेंजा साड़ी जरूर करें ट्राई, आपके लुक को बनाएंगी परफेक्ट

author-image
Manya Jain
Karwachauth Organza Saree Designs

Karwachauth Organza Saree Designs

Karwachauth Organza Saree Designs: आजकल साड़ी हर त्यौहार का फैशन स्टाइल बन गया है. आमतौर पर महिलाओं से लेकर युवतियों तक हर कोई ख़ास मौकों पर साड़ी पहनना पसंद करते हैं. आजकल महिलाओं के बीच में ऑर्गेंजा साड़ी एक क्लास बन गयी है.

एक्ट्रेस से लेकर आम महिलाओं में ओर्गंज़ा साड़ियों का ट्रेंड बढ़ते जा रहा है. जिसका कारण है इन ऑर्गेंजा साड़ियों का लाइट वेट होना. यह ऑर्गेंजा साड़ियां शादी से लेकर पार्टी तक में आपके लुक को सभी के बीच में एन्हांस (Karwachauth Saree Designs) करती हैं.  साथ ही इनको संभालना भी आसान हो जाता है.

Advertisment

लेकिन ऑर्गेंजा साड़ियों को पहनना कहीं न कहीं चुनौती होता है. आज हम आपको ऑर्गेंजा साड़ी पहनने की कुछ अच्छी टिप्स बताएंगे. ये टिप्स आपको ऑर्गेंजा साड़ी पहननें में बहुत ही ज्यादा काम आएंगी.

प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी

प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी पहनने पर बहुत ही सिंपल और (Karwachauth Saree Designs) एलिगेंट लुक देती हैं. इन साड़ियों में आपको प्लेन बॉडी और मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन का अच्छा फ्यूजन देखने को मिलता है. इस प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी को आपको संभालने में भी परेशानी नहीं आती है.

publive-image

अगर आप प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी को किसी भी पहननें जा रहें हैं तो आप इसे हैवी कढ़ाई या प्रिंटेड ब्लाउज़ के साथ पहन सकतें हैं. जिन लड़कियों और महिलाओं को लाइट वेट साड़ी पहनना पसंद है तो वे इस प्लेन ऑर्गेंजा (Organza Saree Designs) साड़ी को ट्राई कर सकती हैं.

Advertisment

प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी

मार्केट या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आपको कई तरह की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी मिल सकती हैं. ये साड़ियाँ पूजा के दौरान पहनने के लिए बेस्ट होती हैं. अगर आप थोडा एलिगेंट लुक रखना चाहती हैं.

publive-image

तो आप प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ियों को ट्राई कर (Organza Saree Designs) सकती हैं. आपको मार्केट में कई तरह की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी जैसे फ्लावर प्रिंट, लीफ प्रिंट और ट्रेडिशनल प्रिंट वाली ऑर्गेंजा साडियां ट्राई कर सकते हैं.

आप इन प्रिंटेड ऑर्गेंजा साडियों के साथ प्लेन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor Saree Look: श्रद्धा कपूर की इन लाल साड़ी लुक देख दीवाने हो जाएंगे आप, यहां देखें तस्वीरें

Advertisment

कढ़ाई वाली ऑर्गेंजा साड़ी

कढ़ाई वाली ऑर्गेंजा साड़ियों में ज्यादातर ज़रदोज़ी, रेशम या सेक्विन डिटेलिंग जैसी जटिल कढ़ाई का काम किया जाता है. जो इन साड़ियों को किसी भी पार्टी, फंक्शन और शादी के के लिए एकदम परफेक्ट बनाती हैं।

publive-image

कढ़ाई वाली ऑर्गेंजा साड़ियों में आपको ऑर्गेंजा प्लेन फैब्रिक (Karwachauth Organza Saree Designs) साड़ी पर पल्लू पर या बॉर्डर पर आपको सुंदर कढ़ाई दी जाती है. अगर आप मिड हैवी साड़ी पहनना पसंद करते हैं तो आप कढ़ाई वाली ऑर्गेंजा साड़ियों को पहन सकती हैं.

आपको कढ़ाई वाली ऑर्गेंजा साड़ी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगी. आप चाहे तो प्लेन साड़ी खरीदकर बुटीक से इसमें कढ़ाई भी करवा सकते हैं.

Advertisment

चिकनकारी ऑर्गेंज़ा साड़ी

इन साड़ियों पर पारंपरिक लखनवी चिकनकारी कढ़ाई की जाती है, जिसमें पेस्टल शेड्स पर डेलिकेट सफ़ेद धागे का काम होता है। ऑर्गेंज़ा की ट्रांसपेरेंसी और चिकनकारी के काम्प्लेक्स डिज़ाइन का मिक्सचर जो इन साड़ियों को सभी ऑउटफिट के बीच में क्लास बनाती है.

publive-image

 चिकनकारी ऑर्गेंजा साड़ियों को सुई से रंगीन धागों का उपयोग करके तैयार किया जाता है। लोग इसे अलग-अलग तरह के कपड़ों पर करना पसंद करते हैं, लेकिन सबसे मुलायम साड़ियाँ शिफॉन से बनी होती हैं।  यह किसी भी मौसम में पहनने के लिए आरामदायक होती हैं.

ये भी पढ़ें: Saree Styling Tips: ऑफिस पार्टी में वियर करने वालें हैं साड़ी तो ये स्टाइलिंग टिप्स आएंगी आपके काम, जानें यहां

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें