Advertisment

Rohit Sharma: टी20 विश्व कप से पहले क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा ? खिलाड़ियों को मिलेगें अधिक से अधिक मौके

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित शर्मा को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं ।

author-image
Bansal News
Rohit Sharma: टी20 विश्व कप से पहले क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा ? खिलाड़ियों को मिलेगें अधिक से अधिक मौके

हैदराबाद।  Rohit Sharma भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित शर्मा को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं । भारत अंतिम एकादश में कार्तिक और ऋषभ पंत में से एक को चुन रहा है । एशिया कप में पंत को चुना गया जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में कार्तिक को उतारा गया ।

Advertisment

जानें कॉन्फ्रेंस में क्या बोले रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की श्रृंखला में हराने के बाद रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मौके देना चाहता हूं । एशिया कप में दोनों के सारे मैच खेलने की पूरी संभावना थी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है ।उसे इस श्रृंखला में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला । शायद तीन गेंद । यह काफी नहीं है ।’’ कार्तिक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल सात गेंद खेली जबकि पंत ने एक मैच खेला लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला । रोहित ने कहा ,‘‘ पंत को भी समय की जरूरत है लेकिन इस श्रृंखला में बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता बनाये रखना जरूरी थी ।’’

जानें कैसे की तैयारी

भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेगी और रोहित ने कहा कि कार्तिक और पंत को अंतिम एकादश में साथ में शामिल करना हालात पर निर्भर करेगा । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या होगा । हमें उनकी गेंदबाजी पर गौर करना होगा । हम बल्लेबाजी में लचीलापन रखना चाहते हैं । अगर हालात के अनुसार बायें हाथ के बल्लेबाज को उतारना होगा तो हम वैसा करेंगे और दाहिने हाथ का बल्लेबाज चाहिये होगा तो उसे उतारेंगे । इन सभी के प्रबंधन को लेकर काफी सतर्क रहना होगा ।

indian cricket team virat kohli Rohit Sharma jasprit bumrah Rishabh Pant Team india टीम इंडिया रोहित शर्मा India vs Australia Ind vs Aus asia cup Ind vs Aus 3rd T20 death overs Dinesh karthik ind aus 3rd t20i ind aus t20 series schedule ind vs aus 3rd t20 playing xi ind vs aus series ind vs australia 3rd t20 live king kohli playing xi today match Rohit Interview T20I virat kohli milestones टी20 सीरीज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें