/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wang-shangkun-apple-iphone-4-ipad-2-gadget-lust-kidney-sale-china-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- चीन के वांग शांगकुन ने महंगे गैजेट्स के लिए किडनी बेची
- 31 साल में डायलिसिस पर निर्भर हो गया युवक
- सोशल मीडिया पर युवाओं के लिए चेतावनी वायरल
Wang Shangkun Kidney Sell: चीन के रहने वाले वांग शांगकुन की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जो महंगे गैजेट्स की लालच के खतरनाक परिणामों का उदाहरण बन गई है। वांग ने मात्र 17 साल की उम्र में अपने जीवन का सबसे बड़ा और घातक फैसला लिया। साल 2011 में उसने ब्लैक मार्केट में अपनी एक किडनी बेच दी, सिर्फ इसलिए कि वह आईफोन 4 और आईपैड 2 खरीद सके। उस समय उसे यह अंदाज़ा भी नहीं था कि यह लालच उसकी पूरी जिंदगी के लिए आपदा बन जाएगा।
गैजेट्स के लिए स्वास्थ्य को नुकसान
चीन में गैजेट्स के लिए किडनी बेचने वाला युवक अब पूरी तरह अपंग, सोशल मीडिया पर बना चेतावनी की मिसाल#LifeLessons#KidneySale#GadgetAddiction#HealthWarning#WangShangkunStory#StaySafepic.twitter.com/kYoyK0Nn5B
— Bansal News Digital (@BansalNews_) October 6, 2025
वांग शांगकुन को महंगे गैजेट्स की खुशी कुछ ही महीनों में महंगी पड़ गई। किडनी बेचने के बाद उसकी बची हुई किडनी में संक्रमण हो गया और स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि अब उसकी किडनी की कार्यक्षमता सिर्फ 25% रह गई।
अब डायलिसिस के भरोसे जीवन
अब 31 साल की उम्र में वांग पूरी तरह अपंग हो चुके हैं और जीवित रहने के लिए डायलिसिस मशीन पर निर्भर हैं। वांग की यह दर्दनाक कहानी युवाओं के लिए चेतावनी बन चुकी है कि महंगे गैजेट्स की चाह में कभी भी गलत रास्ता अपनाना किसी की जिंदगी तबाह कर सकता है।
सोशल मीडिया पर चेतावनी और सीख
वांग शांगकुन ने अब सोशल मीडिया और इंटरव्यूज़ के माध्यम से अपनी कहानी साझा करना शुरू कर दिया है। उनका उद्देश्य है कि युवा उनकी गलती से सीख लें और महंगे गैजेट्स के लालच में जीवन खतरे में न डालें। आज जब दुनिया में आईफोन 17 प्रो जैसे महंगे स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, वांग की कहानी एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आती है।
लालच बुरी बला है
वांग शांगकुन की जीवन कहानी इस बात को उजागर करती है कि शौक और लालच इंसान की जिंदगी बदल सकते हैं। महंगे गैजेट्स की खुशी कुछ ही समय की होती है, लेकिन इसके गलत फैसले जीवन भर की परेशानियों का कारण बन सकते हैं। यह कहानी युवाओं के लिए सीख और चेतावनी दोनों है।
Nepal Flood: नेपाल मे लगातार बारिश से लैंडस्लाइड और बाढ़, 52 की मौत, 9 लापता, जलस्तर बढ़ने से बस्तियां भी डूबी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Nepal-Flood-heavy-rainfall-landslide-ilam-kathmandu-52-dead-9-lapata-hindi-news-zxc.webp)
नेपाल में शुक्रवार से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। पिछले दो दिनों में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग लापता हैं। सबसे अधिक नुकसान पूर्वी नेपाल के इलाम जिले में हुआ, जहां 37 लोग भूस्खलन में मारे गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें