/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/baba-poster.webp)
हाइसाइट्स
- 17 छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
- वोल्वो कार से फर्जी नंबर प्लेट बरामद
- दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी
दक्षिणी दिल्ली में स्थित एक निजी संस्थान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छात्राओं से छेड़छाड़ और गंदी हरकतों के आरोपों में घिरे 'स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती' अब फरार हैं। इस बीच पुलिस को उनकी लग्जरी कार से फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है, जिससे केस और पेचीदा हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
वसंत कुंज स्थित शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का आरोप लगाया। इस शिकायत के बाद पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए और अदालत के सामने भी उनकी गवाही कराई। इन्हीं बयानों को आधार बनाकर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक कार्रवाई शुरू की और केस को गंभीरता से लिया।
पुलिस ने की मामले में कार्रवाई
पुलिस ने वसंत कुंज उत्तर थाने में कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद घटनास्थल और चैतन्यानंद सरस्वती के ठिकानों पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान संस्थान से मिले एनवीआर और हार्ड डिस्क को एफएसएल भेजा गया, जबकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। इन सबूतों के आधार पर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
लग्जरी कार से बड़ा खुलासा
जांच के दौरान संस्थान के बेसमेंट से पुलिस को एक लग्जरी वोल्वो कार मिली। पुलिस जांच में सामने आया कि इस कार पर लगी नंबर प्लेट पूरी तरह फर्जी थी और उस पर यूएन (United Nations) जैसी नीली प्लेट लगाई गई थी। यह कार चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ डॉ. पार्थसारथी इस्तेमाल करते थे। फिलहाल कार को जब्त कर लिया गया है और पुलिस उसके सोर्स व इस्तेमाल की जांच कर रही है।
चैतन्यानंद सरस्वती फरार
आरोप सामने आने के बाद से चैतन्यानंद सरस्वती फरार बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं और अलग-अलग संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ताकि छात्राओं के लगाए गए आरोपों की सच्चाई सामने आ सके।
इस केस से जुड़े कुछ बड़े प्वाइंट्स
- पीठम ने चैतन्यानंद सरस्वती (डॉ. पार्थसारथी) से सभी संबंध तोड़े।
- स्वामी पर अवैध और अनुचित गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप।
- पीठम ने उनके खिलाफ अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई।
- संस्थान ने कहा कि शारदा इंस्टीट्यूट AICTE की मंजूरी से संचालित है।
- गवर्निंग काउंसिल ने छात्रों की पढ़ाई और कल्याण जारी रखने का भरोसा दिया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/baba-institime-.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/baba-var-.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/baba-.webp)
चैनल से जुड़ें