Advertisment

Swami Chaitanyananda Case: दिल्ली में बाबा की गंदी करतूत, 17 छात्राओं से बदसलूकी के आरोप, जानें कैसे खुली पोल

Swami Chaitanyananda Case: दिल्ली में बाबा की गंदी करतूत, 17 छात्राओं से बदसलूकी के आरोप, जानें कैसे खुली पोल

author-image
Ujjwal Jain
Swami Chaitanyananda Case: दिल्ली में बाबा की गंदी करतूत, 17 छात्राओं से बदसलूकी के आरोप, जानें कैसे खुली पोल

हाइसाइट्स 

  • 17 छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
  • वोल्वो कार से फर्जी नंबर प्लेट बरामद
  • दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी 
Advertisment

दक्षिणी दिल्ली में स्थित एक निजी संस्थान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छात्राओं से छेड़छाड़ और गंदी हरकतों के आरोपों में घिरे 'स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती' अब फरार हैं। इस बीच पुलिस को उनकी लग्जरी कार से फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है, जिससे केस और पेचीदा हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

वसंत कुंज स्थित शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का आरोप लगाया। इस शिकायत के बाद पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए और अदालत के सामने भी उनकी गवाही कराई। इन्हीं बयानों को आधार बनाकर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक कार्रवाई शुरू की और केस को गंभीरता से लिया।

publive-image

पुलिस ने की मामले में कार्रवाई

पुलिस ने वसंत कुंज उत्तर थाने में कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद घटनास्थल और चैतन्यानंद सरस्वती के ठिकानों पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान संस्थान से मिले एनवीआर और हार्ड डिस्क को एफएसएल भेजा गया, जबकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। इन सबूतों के आधार पर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Advertisment

ये भी पढ़े:Suzuki Logo Changed: Suzuki ने 22 साल बाद बदला कंपनी का आइकॉनिक लोगो, जानें नई डिज़ाइन की खासियत और देखें मॉडर्न लुक

लग्जरी कार से बड़ा खुलासा

जांच के दौरान संस्थान के बेसमेंट से पुलिस को एक लग्जरी वोल्वो कार मिली। पुलिस जांच में सामने आया कि इस कार पर लगी नंबर प्लेट पूरी तरह फर्जी थी और उस पर यूएन (United Nations) जैसी नीली प्लेट लगाई गई थी। यह कार चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ डॉ. पार्थसारथी इस्तेमाल करते थे। फिलहाल कार को जब्त कर लिया गया है और पुलिस उसके सोर्स व इस्तेमाल की जांच कर रही है।

publive-image

चैतन्यानंद सरस्वती फरार

आरोप सामने आने के बाद से चैतन्यानंद सरस्वती फरार बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं और अलग-अलग संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ताकि छात्राओं के लगाए गए आरोपों की सच्चाई सामने आ सके।

Advertisment

publive-image

इस केस से जुड़े कुछ बड़े प्वाइंट्स

  • पीठम ने चैतन्यानंद सरस्वती (डॉ. पार्थसारथी) से सभी संबंध तोड़े।
  • स्वामी पर अवैध और अनुचित गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप।
  • पीठम ने उनके खिलाफ अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई।
  • संस्थान ने कहा कि शारदा इंस्टीट्यूट AICTE की मंजूरी से संचालित है।
  • गवर्निंग काउंसिल ने छात्रों की पढ़ाई और कल्याण जारी रखने का भरोसा दिया

ये भी पढ़े:Navratri Fasting laddu Recipe: नवरात्रि व्रत में झटपट बनाएं साबूदाना-मखाना लड्डू, कमजोरी होगी दूर, मिलेगी फुल एनर्जी

Delhi Crime News Swami Chaitanyananda Case Student Harassment Swami Chaitanyananda Scandal Delhi Police Investigation Fake Number Plate Car
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें