Advertisment

राजधानी भोपाल में 8 नवंबर को आंदोलन: पदवृद्धि की मांग को लेकर फिर सक्रीय हुए वेटिंग शिक्षक, इस बार ये है प्लान

Varg 1 Shikshak Bharti: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग शिक्षकों ने फिर पदवृद्धि की मांग तेज कर दी है।

author-image
Rahul Sharma
Varg-1-Shikshak-Bharti

Varg 1 Shikshak Bharti: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग शिक्षकों ने फिर पदवृद्धि की मांग तेज कर दी है। 8 नवंबर, शुक्रवार को इसे लेकर राजधानी भोपाल में बड़ा आंदोलन भी होने वाला है।

Advertisment

भर्ती से जुड़े वेटिंग शिक्षक इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव भी हो गए हैं। वेटिंग शिक्षकों की भर्ती में 20 हजार पदों को बढ़ाने की मांग है।

35 हजार से अधिक पद खाली

हाल ही में 19 अक्टूबर को स्कूल शिक्षा विभाग ने 2900 शिक्षकों को ज्वाइनिंग दी है। बावजूद इसके अब भी प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। लगातार शिक्षक रिटायर भी हो रहे हैं।

बताया गया कि करीब 35 हजार से अधिक पद अकेले वर्ग 1 में खाली हैं। यही कारण है कि वेटिंग शिक्षक 20 हजार पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

विभाग ने स्कूलों से बुलाई जानकारी

प्रदेश के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी विभाग ने बुलाई है। इसे लेकर 5 नवंबर को ही लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी हुए थे।

Atithi-Shikshak-Portal-Update-Order-DPI

हालांकि रिक्त पदों की ये जानकारी अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिये है, लेकिन इससे कम से कम सरकार और विभाग को स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की अपडेट स्थिति तो पता चल ही जाएगी।

पदवृद्धि की मांग इसलिए तेज

एमपी हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डबल बेंच में 12 नवंबर को वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2018 में EWS कैंडिडेट की नियुक्ति के मामले को लेकर सुनवाई होना है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1854076083530076662

ऐसे में चर्चा ये है कि विभाग 2023 की भर्ती को जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश करेगा। यही वजह है कि वेटिंग शिक्षक इस भर्ती में पदों को बढ़ाने के लिए एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023: प्रथम काउंसलिंग के बाद 62% पद खाली, इस तारीख को जारी हो सकती है वेटिंग लिस्ट!

ये है वेटिंग शिक्षकों की रणनीति

भोपाल में आंदोलन करने आ रहे वेटिंग शिक्षकों ने पहले ही सरकार को अपना प्रस्ताव पत्र लिखकर भेज दिया है। वेटिंग शिक्षकों ने कहा है कि उनका डेलीगेशन सीएम या विभागीय मंत्री से मिलने को तैयार है।

Advertisment

Varg-1-Waiting-Shikshak

कुल मिलाकर आंदोलन शांतिपूर्ण होगा और वेटिंग शिक्षकों की पूरी कोशिश होगी कि वह विभागीय मंत्री से पदों को बढ़ाने के लिए चर्चा करे।

ये भी पढ़ें: अतिथियों के लिए बड़ी खबर: छूट गए अतिथि शिक्षकों को वापस लेने स्कूल शिक्षा विभाग कर रहा मशक्कत, अब ये है प्लान

एक हजार उम्मीदवारों को वेटिंग लिस्ट का इंतजार

वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में 7591 पद विज्ञापित किये गए थे। इनमें से करीब 3650 बैकलॉग के पद हैं। प्रथम काउंसलिंग के तहत 3390 पदों के लिये दस्तावेज सत्यापित करवाए गए।

हालांकि प्रक्रिया में भाग नहीं लेने या डिग्री अपूर्ण होने से 457 से अधिक भर्ती के लिये अपात्र हो गए। ऐसे में ज्वाइनिंग लेटर 2901 के लिये ही जारी हुए।

मतलब बैकलॉग को हटा दें तो फ्रेश पद करीब 1 हजार बचे हैं, जिनके लिये वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। एक हजार उम्मीदवारों को वेटिंग लिस्ट जारी होने का इंतजार है।

varg 1 shikshak bharti Teacher Recruitment Vacancy 2024 Waiting Teachers Protest Higher Secondary Teacher Bharti 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें